(Chandigarh News) जीरकपुर। बलटाना क्षेत्र में आज अग्रवाल समाज के साथ संबंध रखने वाले तथा समाज सेवा के लिए तत्पर रहने वाले लोगों की एक बैठक हुई जिसमें महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट का गठन किया गया। इस मौके मौजूद अग्रवाल समाज के लोगों ने सबसे पहले महाराजा अग्रसेन के जीवन पर चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि महाराजा अग्रसेन अग्रवाल जाति के पितामह थे। धार्मिक मान्यता के अनुसार इनका जन्म आश्विन शुक्ल प्रतिपदा को मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्रीराम की 34वीं पीढ़ी में सूर्यवंशी क्षत्रिय कुल के प्रतापनगर के महाराजा वल्लभ सेन के घर में द्वापर के अंतिम काल और कलियुग के प्रारंभ में आज से लगभग 5,187 वर्ष पूर्व हुआ था

मीटिंग का आयोजन बलटाना में मार्केट में समाजसेवी मणि शर्मा के दफ्तर में किया गया था

महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का अग्रदूत कहा जाता है। अपने क्षेत्र में सच्चे समाजवाद की स्थापना हेतु उन्होंने नियम बनाया कि उनके नगर में बाहर से आकर बसने वाले व्यक्ति की सहायता के लिए नगर का प्रत्येक निवासी उसे 1 रुपया व 1 ईंट देगा जिससे आसानी से उसके लिए निवास स्थान व व्यापार का प्रबंध हो जाए।महाराजा अग्रसेन के मार्गदर्शन पर चलते हुए मंगलवार को महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट का गठन किया गया उसमें भी लोक सेवा के कार्यों को मुख्य रखते हुए मंगलवार की मीटिंग में कुछ ऐसे फैसले लिए गए जिसमें हर एक व्यक्ति को फायदा होगा। मीटिंग का आयोजन बलटाना में मार्केट में समाजसेवी मणि शर्मा के दफ्तर में किया गया था।मीटिंग में सबसे पहले महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट की 21 सदस्यों की कमेटी बनाई गई।

इस मीटिंग में फैसला लिया गया के महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट की ओर से शव रखने के लिए दो फ्रिज खरीदे जाएंगे क्योंकि बलटाना क्षेत्र में ऐसा कोई भी फ्रिज नहीं है जिसमें किसी शव को रखा जाए। महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जो दूसरा फैसला लिया गया उसमें बलटाना की मार्केट में दो विभिन्न स्थानों पर वाटर कूलर लगवा जाएंगे जिससे गर्मियों में लोगों को शुद्ध ठंडा पीने वाले पानी की सुविधा प्राप्त होगी।

इसके अलावा मीटिंग में यह भी फैसला लिया गया के आने वाले समय में शव वाहन का भी प्रबंध किया जाएगा

यह दोनों काम जल्द से जल्द पूर्ण किए जाएंगे। इसके अलावा मीटिंग में यह भी फैसला लिया गया के आने वाले समय में शव वाहन का भी प्रबंध किया जाएगा जिससे लोगों को किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर शव को घर से शमशान घाट तक ले जाने में कोई परेशानी ना आए। आज की इस मीटिंग में महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के समूह सदस्य जिसमें शिव नारायण अग्रवाल, जॉनी गर्ग, प्रवीण मित्तल, दीपक गर्ग, मुकेश मित्तल, राजेश गर्ग, सुभाष गोयल, स्वर्ण सिंगला, रामभज गर्ग, पुनीत अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Chandigarh News : मिनी सचिवालय और न्यायिक परिसर को एक साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाने के लिए हलका विधायक को दिया मांग पत्र