Chandigarh News: महाजन सभा पंचकूला ने राधा माधव मंदिर, सेक्टर 4 में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ से आई डॉक्टरों की विशेष टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान को प्रोत्साहित करना था।
महाजन सभा के पदाधिकारियों में नवदीप महाजन, जतिन्दर महाजन, नरेश महाजन, प्रेमभूषण गुप्ता, मनु जे सिंह, मनीष गुप्ता, आर सी गुप्ता, कुलभूषण गुप्ता और वाय के महाजन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभा के प्रमुख सदस्य नवदीप महाजन ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है, और समाज के हर व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए।
इस शिविर की सबसे खास बात यह रही कि रक्तदान करने वालों में सबसे पहले नारी शक्ति ने आगे बढ़कर उदाहरण प्रस्तुत किया। सबसे पहले उमा, सोना, सरिता और नेहा ने रक्तदान किया। उनके इस उत्साह ने अन्य लोगों को भी प्रेरित किया।
रक्तदान करने वालों में अश्वनी कुमार, अनिल, कुलदीप, रघुनंदन, वरिंदर, अमित, सचदेव, मनीष, लवप्रीत, तरुण सिंह, जतिंदर, विक्रम, जसपाल, मनप्रीत, अजय, तुषार, राजपाल, अतुल, बलजीत, तुलसी, सुभाष, पारिन, रोनित समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।
यह आयोजन सामाजिक समर्पण और सेवा भाव का एक बेहतरीन उदाहरण बना। शिविर के सफल संचालन के लिए महाजन सभा के सदस्यों ने सभी सहयोगियों और रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की प्रतिबद्धता दोहराई।