Chandigarh News: मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन ने एनुअल इवेंट कम कम्युनिटी यूथ लीडर फैलीसिटेशन कार्यक्रम का किया आयोजन

0
44
Chandigarh News
Chandigarh News: मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन ने मोरनी ब्लॉक में जीवन कौशल प्रोग्राम से जुड़े 10 स्कूलों मांधना , थापली, धामण, कोटि टिक्कर हिल्स, भूड़ी, ठंडोग, बालदवाला, उपरली खेतपुराली, पलासरा के प्रिंसिपल, हेडमास्टर, शिक्षकों ,  सरपंच, एसएमसी अध्यक्ष व इन स्कूलों में जाने वाले समुदाय के बच्चों को पढ़ाने  व समुदाय को जागरूक करने वाले निशुल्क कार्य करने वाले सामुदायिक युवा नेताओं को प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास खन्ना, बीईओ डॉ अनूप नांदल व जिला परिषद सुरेश पाल जी ने उपहार स्वरूप ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
डॉ अनूप नांदल जी ने कहा कि मैजिक बस के सहयोग से चल रहे जीवन कौशल कार्यक्रम को बेहतर तरीके से करने पर सभी प्रिंसिपल व शिक्षकों के साथ साथ मैजिक बस की टीम को शुभकामाएं दी और कहा आपके मैजिक बस की टीम के  सदस्य सर्वजीत और दीपक द्वारा बेहतर सहयोग किया जा रहा है।
जिला परिषद सुरेश पाल जी ने कहा कि बालदवाला समुदाय में मैजिक बस के सहयोग से खोला गया किशोर – किशोरी संसाधन केंद्र एक अच्छी पहल है जिसकी वजह से मोरनी के सभी लोगों को एक नई सीख ली है और ऐसे सेंटर मोरनी में दूसरी जगह भी खोले जाने चाहिए और मेरी तरफ से जिस प्रकार के सहयोग की जरूरत होगी वो हम करेंगे। बालदवाला के सरपंच, प्रिंसिपल, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष अंजू व सामुदायिक युवा नेताओं मनीष कुमार, शालू, मोनिका, राहुल व सहयोगी अध्यापक संजीव जी को इस इस कार्यक्रम से जुड़ने पर शुभकामनाएं दी।
बालदवाला सरपंच विनोद कुमार जी ने समुदायिक युवा नेताओं को किशोर – किशोरी संसाधन केंद्र को बेहतर तरीके से चलाने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा इस केंद्र को चलाने की जिम्मेदारी हम सबकी रहेगी।
प्रिंसिपल पवन जैन ने भी इस कार्यक्रम में अपने विचार साझा किए और कहा कि जीवन कौशल कार्यक्रम से बच्चों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं ।मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के व्यवहार में भी बदलाव देखे गए ।
शिक्षकों राजन कौशिक, हरमिंदर सिंगला व संजीव कुमार ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि जीवन कौशल प्रोग्राम की वजह से बच्चों के साथ साथ हमारे जीवन में भी सकारात्मक प्रभाव हुए हैं और ये कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।
कार्यक्रम में लगभग 90 प्रतिभागियों की संख्या रही और सबके द्वारा बेहतर कार्यक्रम करने पर मैजिक बस टीम को शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रिंसिपल उर्मिल रंगा, किरण गुप्ता, अंजली, सुनील दत्त, बिमला श्योराण, आशा, सविता, बलजिंदर, दीन दयाल व बीआरपी विवेक सांगवान, एबीआरसी सविता, भावना, सोनिया, राजेश और जीवन कौशल शिक्षक, सरपंच, एसएमसी अध्यक्ष, सामुदायिक युवा नेता और मैजिक बस टीम से दीपक, सर्वजीत ,शक्ति , गोरी, अर्जुन, नीतीश, तलविंदर,  दिव्या, मीनाक्षी, स्वाति , अमनदीप कौर एमआईएस ऑफिसर, डीचैन सीनियर एमआईएस मैनेजर शामिल थे।