Chandigarh News: कंस्ट्रक्शन उद्योग की अग्रणी कम्पनी टाटा हिताची ने बड़े स्वाभिमान से भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो 2025 में भाग लेने की जानकारी दी है। कम्पनी का पैवेलियन इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा। इसमें इनोवेटिव मशीनरी और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन की शानदार रेंज़ पेश की जाएगी, जो इस उद्योग की नई-नई मांगें पूरी करने में सक्षम है।
इस लॉन्च के बारे में टाटा हिताची के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंह का कहना है
हम कंस्ट्रक्शन सेक्टर में इनोवेशन और प्रगति की अटूट प्रतिबद्धता रखते हैं। भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो 2025 हमारे लिए इसका प्रमाण देने का अद्वितीय मंच है। सीईवी-5 मानकों पर बनी हमारी मशीनों और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी सॉल्यूशनों की इस प्रदर्शनी के माध्यम से हमारा लक्ष्य हम से जुड़े व्यवसायों को अधिक सफल बनाने के लिए कारगर, सस्टेनेबल और विश्वसनीय साधन उपलब्ध कराना है।’’