Chandigarh News : घायलों का हाल जानने लकी, उदयभानु और बंटी पहुंचे सेक्टर 16 हॉस्पिटल

0
129
Lucky, Udaybhanu and Bunty reached Sector 16 Hospital to know the condition of the injured.
  • कुशलक्षेम जान जल्द स्वस्थ होने की मंगलकामना की

(Chandigarh News) चंडीगढ़। यूथ कांग्रेस एवं चंडीगढ़ कांग्रेस की ओर से पुनर्वास कॉलोनीवासियों को मालिकाना हक दिलाने, महंगाई, बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार की विरोध कर राजीव गांधी भवन सेक्टर 35 सी में इकट्ठे होकर बीजेपी कार्यालय, सेक्टर 33 का घेराव करने के लिये प्रस्थान किया गए जिसमें यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदयभानु चिब विशेष रूप से शामिल हुए।

युवा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ता पुलिस की लाठी चार्ज द्वारा घायल हो गए। जिनका हाल पूछने के लिए चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रधान एचएस लकी, ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के प्रधान उदय भानु चिब, सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी और दीपक लुबाना सहित लव कुमार, विक्टर सिद्धू इत्यादि सभी भाईयों से मिलने सेक्टर 16 अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे और घायलों का कुशलक्षेम पता किया। उन्होंने उन सभी के जल्द स्वस्थ होने की मंगलकामना की।

Chandigarh News : गुरु रविदास जन्मोत्सव को लेकर शहर में हुआ भव्य नगर कीर्तन का आयोजन