Chandigarh News: लोटस डेवलपर्स की आईपीओ लाने की तैयारी

0
132
Chandigarh News

Chandigarh News: चण्डीगढ़ – रियल एस्टेट के क्षेत्र में अग्रणी लोटस डेवलपर्स, जिसे प्रसिद्ध निवेशक आशीष कचोलिया और कई बॉलीवुड सितारों का समर्थन प्राप्त है, ने सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। कंपनी रुपए 792 करोड़ जुटाने के लिए आईपीओ लाने की तैयारी में है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित है, जिसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल घटक नहीं है।

कंपनी के प्रमोटर्स के पास लोटस डेवलपर्स में 91.78 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 8.22 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी 150 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है। इनमें बॉलीवुड सितारे, आशीष कचोलिया, एनएवी कैपिटल, डवटेल ग्लोबल फंड, मिनर्वा वेंचर्स, और ओप बास्केट शामिल हैं।

कंपनी ने इस साल 16 सितंबर को निजी प्लेसमेंट के जरिए रूपये 139.4 करोड़ जुटाए। इस दौरान मनी स्पिनर्स, सेरा इन्वेस्टमेंट्स, स्मार्ट अल्गो सॉल्यूशंस, एनएवी कैपिटल, डवटेल ग्लोबल फंड, मिनर्वा वेंचर्स, यंत्र ई-सोलर इंडिया, और ओप बास्केट जैसे निवेशकों को शेयर आवंटित किए गए।

निवेशक आशीष कचोलिया ने लगभग रूपये 50 करोड़ का निवेश कर 33.33 लाख शेयर खरीदे। वहीं, बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों जैसे शाहरुख फैमिली ट्रस्ट, अमिताभ बच्चन, एकता रवि कपूर, तुषार रवि कपूर, जितेंद्र उर्फ रवि अमरनाथ कपूर, टाइगर श्रॉफ, राजकुमार यादव, राकेश रोशन, ऋतिक राकेश रोशन, साजिद नाडियाडवाला, और मनोज बाजपेयी ने 19.28 लाख शेयर रूपये 28.92 करोड़ में खरीदे।