Chandigarh News: जागृत ब्राह्मण सभा की ओर से भगवान परशुराम जन्म महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

0
55
Chandigarh News

Chandigarh News:  पहले के मुकाबले बड़ी संख्या श्रद्धालु कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे। भवन के अंदर और बाहर खड़ी लोगों की भीड़ दर्शा रही थी कि हिंदू समाज पूरी तरह जागरुक हो रहा है और भगवान परशुराम के संदेश को अपने जीवन में उतार रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायाधीश संदीप मोदगिल और विधायक शक्ति रानी शर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पुलिस महानिदेशक डा. आरसी मिश्रा ने की। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, भिवानी के उपायुक्त महावीर कौशिक, पूर्व आइएएस राजीव शर्मा, श्रम आयुक्त हरियाणा आइएएस मनीराम शर्मा, पूर्व कुलपति डा. अर्चना मिश्रा, सेवानिवृत एचसीएस शुभराम वशिष्ठ, हरियाणा ब्राहमण सभा के अध्यक्ष जिले राम पिचौलिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विकास कौशिक ने मांग की कि ब्राहमण छात्रावास के लिए स्थान आवंटित किया जाए, श्रद्धालु लगातार बढ़ते जा रहे हैं और भवन छोटा पड़ रहा है, इसलिए एक अन्य प्लाट जागृत ब्राहमण सभा को अलाट किया जाए, नगर निगम से मांग की कि ब्राहमण सभा को लीज पर जमीन दी जाए, जहां पर बच्चे खेल पाएं, ताकि वह अपना सुनहरा भविष्य बना पाए, जिसमें एक जिम्नास्टिक कोर्ट बनाया जा सके।
विकास कौशिक ने बताया कि मंगलवार को भगवान परशुराम जन्म महोत्सव अक्षय तृतीया के अवसर पर सुबह 8 बजे भगवान परशुराम मंदिर के पुजारी एवं आचार्य स्वामी प्रसाद मिश्रा के विद्यार्थियों द्वारा हवन यज्ञ किया। उसके बाद मंत्र एवं श्लोकाचरण होगा और संकीर्तन किया। इस कार्यक्रम में श्री श्री 108 तपोनिष्ट संपूर्णानंद ब्रह्मचारी, स्वामी डा. अमृता दीदी, सद्भावना दूत भागवत आचार्य डॉ रमणीक कृष्ण जी महाराज द्वारा प्रवचन दिए। विशेष आकर्षण पुष्पाभिषेक और शंखनाद किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आए लोगों ने कहा कि विकास कौशिक पिछले लंबे समय से जागृत ब्राहमण सभा में सक्रियता से कार्य कर रहा है। समाज को आगे लेकर जाने वाला सामाजिक युवा है, इसलिए विकास कौशिक को सर्वसम्मति से सभा का प्रधान बना दिया जाए, जिस पर सभा के सैंकड़ों सदस्यों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति भी दी। इस अवसर पर एl नारायण दत्त शर्मा, विनोद मिश्रा, पूर्व प्रधान एमपी शर्मा, एमएल शर्मा, आरएन शर्मा, एमएल बख्शी, राजेश वत्स, जीसी कौशिक, रविन्द्र शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, हरज्ञान वशिष्ठ, विजेंद्र शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।