Chandigarh News : लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी पार्टी से निकाले नेताओं ने दिल्ली मे की चंडीगढ़ कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल से मुलाक़ात

0
103
Lok Sabha thimnak ah Congress party in chuahmi hruaitu hna nih Chandigarh Congress in-charge Rajni Patil cu Delhi ah an ton.
  • चंडीगढ़ कांग्रेस पार्टी में उठ रहे कई तरह के सवाल

(Chandigarh News) चंडीगढ़। लोक सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से निकाले हुए चंडीगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली में वीरवार को चंडीगढ़ कांग्रेस प्रभारी , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव , राज्यसभा सांसद
रजनी पाटिल से मुलाक़ात की है। इसी को लेकर शहर में कांग्रेस पार्टी में कई तरह के क़यास लगाए जा रहे हैं दरअसल इन सभी नेताओं ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा सांसद मनीष तिवारी के ख़िलाफ़ जमकर भड़ास निकाली थी और उन पर कई तरह के आरोप भी लगाए थे इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा इन सभी नेताओं को कांग्रेस पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया गया था।

अब इन नेताओं की कांग्रेस पार्टी प्रभारी से हुई मुलाक़ात को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है दरअसल इन सभी नेताओं को पवन बंसल की क़रीबी माना जाता है ऐसे में चंदीगढ़ कांग्रेस में इनकी मुलाक़ात को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं।

इन नेताओं ने दावा किया है कि उनकी इस मुलाक़ात में शहर में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हुई।जिसमें बूथ लेवल पर काम करने के लिए मंथन किया गया ।आने वाले दिनों में चंडीगढ़ शहर के दौरे के बारे में भी बातचीत हुई।
इस अवसर पर पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे , चंडीगढ़ के पूर्व मेयर हर फूल सिंह कल्याण , महासचिव विनोद शर्मा, इंटक के अध्यक्ष नसीब जाखड़, जिला अध्यक्ष रवि ठाकुर, सचिव केशव राम पारचा और इंटक के प्रवक्ता और सह सचिव साहिल दुबे इस मुलाकात में मौजूद रहे ।

गलती मानेगी तो पार्टी में लेंगे वापस: राजीव शर्मा

वहीं इस बारे में चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि चुनाव के दौरान इन सभी नेताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा सांसद मनीष तिवारी के ख़िलाफ़ ग़लत प्रचार किया और पार्टी को नुक़सान पहुँचाने की कोशिश की थी ।इसलिए इन सभी को पार्टी से निकाला गया था ।अब यदि यह अपनी गलती मानते हैं और पार्टी के साथ चलते हैं तो इनको पार्टी में शामिल किया जा सकता है ।उन्होंने कहा कि फ़िलहाल ये सभी पार्टी से निकाले हुए हैं। उधर इस बारे में दीपक दुबे ने कहा कि वह पहले भी पार्टी में थे अब भी पार्टी में हैं और पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की के पास किसी को भी पार्टी से निकालने का अधिकार नहीं है।

Chandigarh News : केस क्लोज़्डःदीप कलसी और गुरलेज़ अख्तर की दिलकश और जबरदस्त पेशकश