Chandigarh News :: डीएवी 39 डी में लोहड़ी त्योहार का आयोजन*

0
115
Chandigarh News Lohri festival organized in DAV 39 D

(Chandigarh News) चण्डीगढ। दिनांक 13 जनवरी 2025 को डीएवी पब्लिक स्कूल 39 डी में लोहड़ी के पर्व का आनंदपूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और यह आयोजन पूरी तरह से पारंपरिक रूप से मनाया गया।कार्यक्रम में बच्चे पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे हुए थे, जो वातावरण को और भी रंगीन और आनंदमय बना रहे थे।

बच्चों ने इस अवसर पर विभिन्न गीतों और नृत्यों के माध्यम से लोरी की मस्ती को साझा किया। विद्यालय द्वारा बच्चों को विभिन्न मिठाइयाँ जैसे गज्जक, मूँगफली, तिल की रेवड़ियाँ आदि वितरित की गईं, जिन्हें बच्चों ने बहुत ही खुशी से खाया।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती मनिंदर वोहरा जी ने सभी बच्चों को इस विशेष दिन की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें आगे भी इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में परंपराओं के प्रति सम्मान और एकता की भावना को बढ़ावा देते हैं।

Chandigarh News : भविप ने लोहड़ी पर कन्याओं को शिक्षित, आत्म निर्भर बनाने का संकल्प लिया