Chandigarh News: स्थानिया नेताओं ने डीएसपी को मिलकर सड़क पर लगने वाले रेहड़ियों को हटाने की रखी मांग

0
76
Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ सैक्टर 13 के शांति नगर की सड़क पर शाम होते ही सड़क दोनों तरफ अवैध तौर रेहड़ियां लग जाती है। जिस कारण देर शाम को इस सड़क से निकलना मुश्किल हो जाता है। शाम को 6 बजे के बाद धीरे-धीरे यहां पर रेहड़ियां लगना शुरू हो जाती है और रात को 10 बजे तक लगी रहती है।
इनी के कारण फिर सड़क पर भारी जाम लगता है क्योंकि इन रेहड़ी से खरीददारी करने वाले लोग भी दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों से खरीददारी करने आते है। यह सब लोगों इस सकरी सड़क पर अपने वाहन खड़े करते है, जबकि इसी सड़क पर दोनों से वाहनों के आने कारण के स्थिति बहुत भयानक हो जाती है।
ऐसी स्थिति रोजाना होने पर जिला कांग्रेस के वाइस प्रधान कुलवंत सिंह जग्गा नोर्थ ईस्ट डिवीजन के डीएसपी विजय सिंह को मिल और इस तरह लगने वाले अवैध रेहड़ी को हटाने की मांग रखी थी। इस दौरान उनके साथ सतनाम सिंह सत्ता आदि भी मौजूद थे। वहीं कुलवंत सिंह जग्गा का कहना शाम होते ही इस सड़क से पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है।
इसी सड़क पर कांप्लेक्स वाले गेट के सामने तो रेहड़ी फड़ी वालों को जमावट इस कदर होता है कि यह लोग उस चौराहे के चारों तरफ अपनी रेहड़ी खड़ी करके वहां से लोगों को निकलना तक मुश्किल कर देते है। इसके लिए अगर इस अवैध रेहड़ी वालों पर जल्द कोई पक्के तौर पर कार्रवाई न की गई तो बाद में इन को हटाना मुश्किल है।
वैसे भी इन लोगों को बदमाशी तो दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, पहले यह लोग आपस में लड़ते थे। अब तो जो इन विरोध करता है। उनको भी मारने को आते है। कुलवंत सिंह जग्गा कहना कि यह रेहड़ी वाले दो बार उनसे झगड़ा करने के लिए आगे आए थे।
यहां पर रोजाना शाम को जो लोग अपनी रेहड़ी खड़ी करके दुकानदारी चलाते है उनमें से दो चार लोगों के पास ही वेंडर लाइसेंस है, बाकी सब बिना लाइसेंस वाले अवैध वेंडर है जोकि शाम को नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते की ड्यृटी के बाद अपनी रेहड़ियों को सड़क किनारे खड़े करके दुकानदारी करते है।
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता हरप्रीत सिंह का कहना कि माड़ी वाला टाउन, पिपली वाला टाउन और शांति नगर के अलावा मनीमाजरा के लोगों को भी सड़क पर लगनी वाली रेहड़ियों से भारी परेशान हो रही है। इसके लिए पुलिस को अब सख्त कदम उठाकर इन रेहड़ियों वालों को सड़क पर खड़ा होने से रोकना होगा। जिसके सड़क खाली होगी और लोगों का सड़क से निकलना आसान होगा।