Chandigarh News: सीवरेज ओवरफ्लो के कारण स्थानीय गोडाउन मलिक हुए परेशान

0
127
Chandigarh News
Chandigarh News: गोडाउन एरिया में कुछ समय पहले इंटरलाकिंग टाइल्स लगाकर सड़क बनाई गई थी। क्योंकि बरसात के दिनों में यहां अक्सर पानी भर जाता था और लोड किए वाहन निकालने में भारी परेशानी होती थी। इस परेशानी को खत्म करने के लिए यहां इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई गई थी।
लेकिन लगता है के अब वह दुबारा से टूट जाएगी, क्योंकि यहां डाली सीवरेज लाईन ब्लॉक हो गई है और सीवरेज का गंदा पानी सड़क पर फैलना शुरू हो गया है। सड़क पर पानी भरने के कारण सीवरेज के मेनहोल के आसपास सड़क दबनी शुरू हो गई है। यदि जल्द इसका समाधान ना किया गया तो सीवरेज मेनहोल के साथ साथ सड़क को नुकसान हो सकता है।
गोडाउन एरिया में अपना बिजनेस करते शो रूम मालिकों सुखविंदर सिंह, दमनवीर सिंह, हर्षमीत सिंह, नरिंदर कुमार, सातुल बंसल आदि ने बताया कि यह सड़क अभी कुछ महीने पहले ही बनी है और अब इसके यह हालत हो गए है। जोकि बेहद शर्मनाक है, क्योंकि नगर परिषद द्वारा लाखों रूपये लगाकर टाइल्स लगवाई है।
यदि लापरवाही के कारण सड़क को नुकसान होता है तो वह नगर परिषद के सरकारी खजाने के साथ साथ लोगों का भी नुकसान है। क्योंकि लोगों द्वारा ही टैक्स दिया जाता है जो शहर के विकास पर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गोडाउन एरिया में सभी गोडाउन एरिया मालिकों ने एक सोसायटी बनाई थी।
जिसने अपने खर्च सड़को व अन्य कई काम करवाए थे। उन्होंने बताया कि हमारे गोडाउन एरिया में ही कुछ ऐसे लोग है जो पानी व्यर्थ बहा रहे है। जिनको खुद शर्म आनी चाहिए, के उनके कारण कई लोग परेशान हो रहे है। गोडाउन मालिकों ने बताया कि यहां रोड का सही होना बहुत जरूरी है, क्योंकि यहां भारी व बड़े वाहनों में मॉल लोड होकर जाता है।
यदि सड़क या सीवरेज की समस्या हुई तो उनकी गाड़ियां नहीं चल पाएंगी, जिसका असर उनके बिज़नस पर पड़ेगा। उन्होंने कहा की हम नगर परिषद से मांग करते हैं के ब्लॉक हुए सीवरेज को ठीक करके उनकी समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाए।