Chandigarh News: विश्व किडनी दिवस के उपलक्ष्य मे लिवासा हॉस्पिटल्स ने किडनी से संबंधित सेवाओं को बढ़ाते हुए अमृतसर में विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया था. यह उपक्रम पंजाब में बढ़ती किडनी बिमारीयों का तनाव कम करनें हेतु और मरिजों को एक ही छत के नींचे उपचारों के पर्याय उपलब्ध करानें की अपनीं वचनबध्दता के लिए आयोजित किया गया है.

क्रॉनिक किडनी ‍ डिसीज (सीकेडी) की बढ़ती संख्या और उनके लिए आवश्यक विशेष देखभाल के मद्देनजर लिवासा हॉस्पिटल्स की ओर से अमृतसर में किडनी केअर सेंटर को बढ़ाया जा रहा है. इस नए अत्याधुनिक केंद्र की ओर से एकत्रित रुप में नेफ्रॉलॉजी और किडनी ट्रान्सप्लान्ट सेवांए उपलब्ध करायी जाएगी.

इस कार्यक्रम में प्रख्यात नेफ्रोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट और प्रत्यारोपण समन्वयकों के एक पैनल ने किडनी रोग की रोकथाम, शीघ्र निदान और किडनी प्रत्यारोपण के माध्यम से उपचार की आवश्यकता पर जोर दिया. उपस्थित मान्यवरों को भी किडनी ट्रान्सप्लान्ट के लिए किस तरह से पंजिकरण करना चाहिए जिससे मरीज और उनके परिजनों को भी सेहत की उनकी यात्रा में कैसे काम करना चाहिए इसकी जानकारी दी गई.

इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को लिवासा हॉस्पिटल्स की ओर से जिन मरिजों पर किडनी ट्रान्सप्लान्ट के यशस्वी उपाय किए गए थे उनकी भी जानकारी दी गई, इस से जो ट्रान्सप्लान्ट कीर प्रतिक्षा कर रहें है उनको भी प्रोत्साहन मिला.
लिवासा हॉस्पिटलृस के संचालक और सीईओ डॉ.

पवन कुमार ने नेफ्रॉलॉजी में कुशलता के साथ किडनी ट्रान्सप्लान्टेशन मे जागरुकता के बारें में हॉस्पिटल के समर्पण के बारें में जानकारी दी. उन्होंने कहा “लिवासा में हम केवल किडनी की बिमारीयों पर इलाज ही नहीं करते बल्की हम जीवन बदलतें है.

हमारा उद्देश्य यह है की विश्वस्तरीय नेफ्रोलॉजी और ट्रान्सप्लान्ट सुविधा के साथ किडनी की बिमारीयों को जल्द समझना तथा उसका व्यवस्थापन ठीक से हो. अमृतसर स्थित हमारा किडनी केअर सेंटर सभी के लिए उपचार उपलब्ध हो इस दिशा रखा गया एक अनोखा कदम है.”