Chandigarh News: लायंस क्लब ने गुरुपुरब के अवसर पर लगाया फ्रूट्स का स्टाल

0
110
Chandigarh News
Chandigarh News: लायंस क्लब डेराबस्सी द्वारा गुरुपुरब के अवसर पर चंडीगढ़ अंबाला मेन रोड पर आईसीआईसीआई बैंक के बाहर फलों का स्टाल लगाया ।
इस बारे जानकारी देते हुए लायंस क्लब के जनरल सेक्रेटरी अमरीश भल्ला ने बताया की लायंस क्लब हर साल सिखो के 10वे गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्मदिवस पर संगतों के लिए खाने पीने का स्टाल लगाता हैं ।
उन्होंने बताया कि इस बार फ्रूट्स का स्टाल लगाया गया । उन्होंने बताया कि सबसे पहले पाँच प्यारो को सिरोपा डाल कर उनका अभिनंदन किया गया उसके बाद फ्रूट्स का प्रशाद समस्त संगतों में बाटा गया ।इस अवसर पर लायंस क्लब के बलकार सिंह प्रेम सिंह सहिंदर सिंह उपेश बंसल बरखा राम आदि उपस्थित थे ।