Chandigarh News: लायंस क्लब ने लोहड़ी पर कन्याओं को शिक्षित, आत्म निर्भर बनाने का संकल्प लिया

0
63
Chandigarh News
Chandigarh News: लायंस क्लब ने कन्याओं को सुशिक्षित व आत्म निर्भर बनाने के संकल्प के साथ लोहड़ी का पवित्र त्योहार मनाया । क्लब के प्रधान नितिन जिंदल ने बताया कि इस अवसर पर नचिकेता पेपर मिल में आयोजित प्रोग्राम में अग्नि जलाकर लायंस क्लब के सभी मेंबर्स ने कन्याओं की हिफाजत, उन्हें शिक्षित करने और आत्म निर्भर बनान के लिए शपथ ली गई। क्लब के नवनियुक्त जनरल सेक्रेटरी अमरीश भल्ला ने बताया कि डेराबस्सी में इस साल जन्मी लड़कियों को लायंस क्लब द्वारा खुशीभरा गिफ्ट देने के अलावा लोहड़ी के अवसर पर ज़रूरतमंद लड़कियों को कंबल भी दिए गए । इस मौके लायंस क्लब के विजय मित्तल, बलकार सिंह, उपेश बंसल, बरखा राम, प्रेम सिंह, अतुल चौबे, डॉ राम कुमार, वेद गोयल, एसजीपीसी मेम्बर निर्मैल सिंह, अकाली दल के मनजीत मलकपुर,डॉ पारस सूरी, डॉ रवीना सूरी, महिंदर पाल, रवींद्र सैनी, राकेश अग्रवाल भी उपस्थित थे ।