Chandigarh News: लायंस क्लब ने लगाया मैडिटेशन कैम्प

0
101
Chandigarh News
Chandigarh News: लायंस क्लब डेराबस्सी ने पिरामिड मैडिटेशन सेंटर के साथ मिलकर गवर्नमेंट कॉलेज डेराबसी में ध्यान शिविर लगाया । यह शिविर स्वर्गीय सुभाष पत्री जी की शिष्य चंडीगढ़ की नवप्रीत कौर और उसकी टीम द्वारा लगाया गया । यह ध्यान शिविर शुद्ध शाकाहारी और अहिसा को प्रमोट करता हैं पिरामिड मैडिटेशन सेंटर के विजय मित्तल जी ने बताया कि 21 दिसंबर को वर्ल्ड मैडिटेशन डे घोषित हुआ हैं ।
नवप्रीत कौर ने बताया कि रोज़ाना ध्यान करने वाले लोगो का दिमाग़ इंटेलीजेंट सात्विक विचारों वाला और लोगो का एनर्जी लेवल भी बहुत ज़्यादा हो जाता हैं । उन्होंने बताया कि इस ध्यान शिविर से दिल से मन से अजीब सी ख़ुशी मिलती हैं जिसे की टेंशन ख़त्म हो जाती हैं ।उन्होंने बताया कि इससे धीरे धीरे माइग्रेन सर दर्द बीपी आदि बीमारी ख़त्म हो जाती हैं ।उन्होंने बताया कि इस ध्यान को नियमित करने से ज़ख्मों की रिपेयर जल्दी होती हैं ।इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल टीचर्स समेत लायंस क्लब के बलकार सिंह करम सिंह रवींद्र सेनी सुशील धीमन आदि उपस्थित थे ।