Chandigarh News: लायंस क्लब डेराबसी ने आज शारदा मंदिर समिति के साथ मिलकर तहसील काम्प्लेक्स के सामने शारदा माता मंदिर में लंगर की सेवा दी । इस अवसर पर क़रीब 1500 लोगो को लंगर बाटा गया । शारदा माता मंदिर के प्रमुख तुषार कौशिक ने बताया कि हर 15 दिन बाद चतुर्दशी को मंदिर प्रांगण में लंगर का आयोजन किया जाता हैं । उन्होंने बताया कि लंगर बाटने से पहले माता रानी के भजनों का गुणगान होता हैं ।
इस अवसर पर समस्त डेराबसी के निवासियो की मंगलकामना सभी के लिए एक स्वस्थ की और सभी परिवारों के लिए एक रोज़गार की प्रथाना की जाती हैं ।उसके बाद मंदिर समिति की टीम लोगो में लंगर बाटा जाता हैं ।उन्होंने बताया कि इस बार लंगर लायंस क्लब डेराबसी की तरफ़ से बाटा गया । लायंस क्लब के लायन उपेश बंसल ने बताया कि लायंस क्लब शारदा मंदिर समिति के साथ मिलकर जल्दी ही मंदिर प्रागन में ज़रूरतमंद लड़कियों के लिए सिलाई सेंटर खोलेगा जिसमे ज़रूरतमंद लड़कियों को मुफ़्त सिलाई सिखायी जाएगी । इस अवसर पर मंदिर समिति के मेंबर्स सहित लायंस क्लब के प्रधान नितिन जिंदल आदि मेंबर्स उपस्थित थे ।