Chandigarh News|डेराबस्सी : लायंस क्लब द्वारा डेराबसी मे आज डीएवी पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस सत्र में लायंस क्लब का यह 50वां निःशुल्क नेत्र जांच शिविर था। इस संबंध में जानकारी देते हुए लायन उपेश बंसल ने बताया कि इस सत्र में लायंस क्लब ने 30 से अधिक स्कूलों सहित विभिन्न स्थानों पर 50 नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया है, जिसमें डॉक्टरों द्वारा आंखों की जांच की जाती है, जिसके बाद जिस भी बच्चे या व्यक्ति को जरूरत होती है। क्लब की ओर से नि:शुल्क चश्मे उपलब्ध कराये जाते हैं। इसी तरह लायंस क्लब की ओर से 20 से अधिक लोगों को आंखों के लेंस दिये गये हैं, जिन लोगों को चश्मा या कॉन्टैक्ट लेंस मिलना बाकी है, उन्हें भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज भी डीएवी पब्लिक स्कूल के 200 से अधिक बच्चों की आंखों की जांच की गयी. उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को गुरु नानक देव जी की जयंती को समर्पित एक मेगा मेडिकल जांच शिविर लायंस क्लब द्वारा स्थानीय गुरुद्वारा साहिब बेबे नानकी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें आंखों, दांतों, हड्डियों, महिलाओं की सामान्य सभी बीमारियों की जांच की जाएगी। विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा चेकअप किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने लायंस क्लब को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बोलते हुए लायंस क्लब के अध्यक्ष नितिन जिंदल ने बच्चों को अपनी आंखों का विशेष ख्याल रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों को टीवी तथा मोबाइल फोन का प्रयोग कम से कम करने को कहा। मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से बच्चों की आंखों की रोशनी पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।