Chandigarh News: लायंस क्लब ने किया जसपाल सिंह के परिवार को सम्मानित

0
78
Chandigarh News
Chandigarh News: 66 वर्षीय जसपाल सिंह पुत्र हंसराज वासी सैदपुरा जिनका 6 दिसंबर को निधन हो गया था जोकि मरणोपरांत आँखें दान कर दो लोगो के अधियारे जीवन में उजाला कर गये थे उनके परिवार को आज लायंस क्लब डेराबस्सी द्वारा समृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानीत किया गया ज़िक्रयोग हैं कि जसपाल सिंह सैदपुरा गाँव के सरपंच रह चुके थे मरणोपरांत उनके परिवार ने लायंस क्लब के प्रेरणा से उनकी आँखें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टर्स द्वारा डोनेट करवायी गई थी ।जिससे की दो लोगो की ज़िंदगी में उजाला हो सका ।
इस मौके पर लायन उपेश बंसल ने उपस्थित लोगो को जसपाल सिंह के जीवन बारे बताया और आँखों के दान बारे उपस्थित लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि हमे इस बारे ज़्यादा से ज़्यादा अवेयरनेस दिखानी हैं क्योंकि अभी भी ट्राइसिटी में 1900 से ज़्यादा लोगो के जीवन में अंधकार हैं । लायंस क्लब के सीनियर मेम्बर बरखा राम जी ने बताया कि जसपाल सिंह जी बहुत जी मिलनसार सामाजिक व्यक्ति थे । उन्होंने बताया कि लायंस क्लब द्वारा अब तक 12 लोगो की आँखें डोनेट हो चुकी हैं जिनसे की 24 लोगो के अधियारे जीवन में उजाला हो गया हैं । इस अवसर पर लायंस क्लब के नितिन जिंदल ने रोशन लाल सहित परिवार का धन्यवाद किया । श्री जसपाल सिंह का आज सैदपुरा के गुरुद्वारा साहिब में अंतिम भाग डाला गया जिसमे बड़ी संख्या में राजनीतिक धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से लोगो ने भाग लिया ।