Chandigarh News: लायंस क्लब डेराबस्सी द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में अवल रहने वाले शख़्सियतों को सम्मानित करने की कड़ी में आज डॉक्टर मंजु चहल को सम्मानीत किया ।39 वर्षीय मंजु चहल जोकि दो बच्चों की माँ हैं ने बैडमिंटन खेलों में नेशनल लेवल पर पदक जीते हैं ।
उन्होंने हाल ही में लाँग टेनिस में सरकारी अफसरो की सिविल सर्विसेस प्रतियोगिता में भी भाग लेकर कांस्य पदक जीता ।डॉक्टर मंजु चहल जोकि फ़िलहाल गॉव बतोड़ में फिजिकल एजुकेशन की लेक्चरर के तोर पर काम कर रही हैं ।डॉक्टर मंजु चहल आज कल बच्चों को फ्री में बैडमिंटन की लाँग टेनिस की ट्रेनिंग दे रही हैं ।
डॉक्टर मंजु चहल ने फिजिकल एजुकेशन में पीएचडी की हैं ।लायंस क्लब ने आज डॉक्टर मंजु चहल को शॉल और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर लायंस क्लब के प्रधान नितिन जिंदल ,ऋषि जिंदल ,मलकीत सिंह ,अमरीक सिंह आदि उपस्थित थे ।