Chandigarh News: 82 वर्षीय राम नाथ पुत्र मुंशी राम वासी गली नंबर 4 शक्ति नगर डेराबसी जिनकी आज सक्षेप बीमारी के बाद मृत्यु हो गई थी लायंस क्लब द्वारा उनके परिवार की सहमति से उनकी आँखें डोनेट की गयी ।जिससे की दो लोगो की अंधकार जीवन में रोशनी हो गई ।श्री राम नाथ रेलवे विभाग से टेक्निकल ब्रांच से शिमला से रिटायर्ड हुए थे । बहुत ही शांत और विनम्र सभ्भाव के मालिक राम नाथ जी अपने पीछे एक बेटा संजीव और दो बेटियों समेत पोता और पोती समेत भरा भरा परिवार छोड़ कर गये हैं ।
जनरल मेडिकल एंड कॉलेज सेक्टर 32 चंडीगढ़ से आयी डॉक्टर्स की टीम द्वारा यह प्रक्रिया की गई ।लायंस क्लब के पूर्व प्रधान लायन बलकार सिंह ने इस अवसर पर लायन सुशील धीमान और उनकी फ़ैमिली का धन्यवाद किया और लोगो से अपील की वो आँखों की डोनेशन बारे ज़्यादा से ज़्यादा जागरूक हो ।उन्होंने बताया कि लायंस क्लब द्वारा अब तक 10 लोगो की आँखें दान कर दी हैं जिससे की 20 लोगो की ज़िंदगी में रोशनी हो गई ।
उन्होंने बताया कि अकेले हमारे ट्राइसिटी में ही लगभग 1900 से ज़्यादा लोगो को आँखों की ज़रूरत हैं ।इस अवसर पर लायंस क्लब के प्रधान लायन नितिन जिंदल लायन बरखा राम आदि उपस्थित थे । श्री राम नाथ जी का अंतिम संस्कार आज कॉलेज रोड पर स्थित राम बाग़ में किया गया जिसमे बड़ी गिनती में राजनीतिक धार्मिक और सामाजिक लोग उपस्थित रहे ।