Chandigarh News: पंचकूला के वक़ील ने पाँच दिन काम करने की वकालत कर रहे हैं ।इसी को लेकर शनिवार को वकीलों ने अपना कामकाज बंद रखा और किसी भी वक़ील को कोर्ट में पेश होने के लिए जाने नहीं दिया ।इसी को लेकर कुछ वकीलों की आपस में बहस भी होती रही ,लेकिन वकीलों की ओर से यहाँ बोर्ड लगाकर चेतावनी दी गई थी कि यदि कोई भी वक़ील को पेश होगा तो उसे जुर्माना भी लगाया जाएगा ।
एडवोकेट थे निशा ने बताया कि काफ़ी समय से वक़ील माँग कर रहे हैं की न्यायालयों की वर्किंग पाँच दिल की होनी चाहिए ।कम से कम एक दिन का वकीलों को अवकाश मिलना चाहिए ।उन्होंने कहा कि लगातार इस माँग को लेकर वक़ील संघर्ष कर रहे हैं ,लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया ।उनका कहना है कि अधिकतर कार्यालयों में पाँच दिन की वर्किंग हैं ।ऐसे में कोर्ट में भी पाँच दिन की वर्किंग होनी चाहिए।
पेश होने वाले पर लगाया 11 हज़ार रुपये जुर्माना
वकीलों की ओर से यहाँ पर लगाए गए चेतावनी बोर्ड पर इस बात की जानकारी दी गई थी ।यदि कोई वक़ील शनिवार को कोर्ट में पेश होगा तो उसे 11, हज़ार रुपये जुर्माना देना पड़ेगा।
सहूलियत के लिए लगायी थी प्रॉक्सी वक़ील
वही है वकीलों द्वारा किसी को परेशानी न हो उन्होंने अदालतों में प्रॉक्सी वक़ील भी कोर्ट में खड़े किए थे जो कोर्ट को यह जानकारी दे रहे थे की सभी वकीलों ने कामकाज बंद रखा है इसलिए वे उन्हें कोई और तारीख़ दी जाए।