Chandigarh News: चंडीगढ़ । दसवीं पातशाही श्री गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित लँगर का आयोजन सेक्टर 27 सी मार्किट के सामने किया गया। मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 27 सी की ओर से आयोजित इस लँगर सेवा को गुरुद्वारा नानकसर साहिब सेक्टर 28 के गद्दीनशीन बाबा गुरदेव सिंह के आशीर्वाद के साथ शुरू किया गया। साथ ही साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया और सरबत के भले के लिए अरदास की गई। इस उपरांत लँगर सेवा शुरू की गई। कॉफ़ी, ब्रेड पकोड़े, मिक्स पकोड़े, सूप और ब्रेड जैम का लँगर लोगों में बांटा गया।
इस अवसर पर मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों हरप्रीत सिंह, कुलविंदर सिंह, इंदरजीत सिंह, राजन उर्फ बॉबी, गुरदेव सिंह रोजी, हरनेक सिंह, भगत राम, गोलू भाई, देवांश, बलविंदर सिंह, हरिओम बिट्टू और जगबीर सिंह सहित अन्य ने लँगर सेवा में योगदान दिया
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.