Chandigarh News: प्लैटिनम होम्स सोसायटी के निवासियों द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर रविवार को लंगर लगाया गया। समूह संगत के लिए लगाए गए इस लंगर में सोसाइटी निवासियों द्वारा हलवा, खीर, रोटी, सब्जी, चाय तथा पकोड़े का प्रबंध किया गया तथा श्रद्धा भाव से यह लंगर संगतों को वितरित किया गया।
रविवार को लगाए गए इस लंगर में प्लेटिनम होम्स सोसायटी के निवासी ओंकार सिंह, गुरविंदर सिंह, मनजीत सिंह, विनोद सिंह, तेजिंदर सिंह मुख्य सेवादार प्लैटिनम होम्स सोसाइटी के अलावा समूह सोसाइटी निवासियों ने लंगर की सेवा की। जिक्र योग्य है कि इस सोसाइटी के निवासियों द्वारा हर वर्ष श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर लंगर लगाया जाता है।