Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला :-नव वर्ष के शुभ अवसर पर श्री महादेव वेलफेयर क्लब फेज 5 मोहाली द्वारा पीसीएल चौक पर लंगर लगाया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष पार्षद मैडम बलजीत कौर ने बताया कि हर वर्ष की तरह क्षेत्र की भलाई के लिए सभी मेंबरों के सहयोग से लंगर लगाया गया है।
जिसमें राजनीतिक, धार्मिक एवं सामाजिक लोगों द्वारा अपनी हाजिरी लगवाई गई है। इस मौके क्लब के अध्यक्ष मैडम बलजीत कौर, मनमोहन सिंह, एडवोकेट रिपुदमन सिंह, राजपाल जी, प्रिंस जी,विवेक जी, रमन थरेजा,गुरिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, काका पुष्कर, अक्षत के अलावा बड़ी गिनती में शहर के गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।