Chandigarh News: महाशिवरात्रि के उपलक्ष में मटौर मार्केट के दुकानदारों द्वारा भक्तों के लिए पकोड़े का लंगर लगाया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री नरेंद्र गंभीर ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मटौर मार्केट (सेक्टर 70) के दुकानदारों द्वारा भक्तों के लिए मुख्य मार्केट में चोथा फल,दूध एवं उपवास रखें श्रद्धालुओं के लिए पकोड़े का लंगर लगाया गया जो देर शाम तक निरंतरण जारी रहा।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष शिवरात्रि पर दुकानदारों द्वारा मिलकर यह लंगर का आयोजन किया जाता है।जिसमें हर दुकानदार अपनी हैसियत के अनुसार दान देकर लंगर में सहयोग करता है। उन्होंने बताया कि लंगर की शुरूआत भगवान भोलेनाथ को प्रसाद लगाकर विधिवत तरीके से की गई जो देर शाम तक भक्तों के सहयोग से निरंतरण जारी रही। इस मौके राम केवल,रमन कुमार,गोपीचंद, अजय कुमार, राजू भारद्वाज, रुकुम शर्मा के इलावा सेक्टर 70 के और दुकान दार उपस्थित थे