Chandigarh News: समाज सेवा दल की तरफ से लगाया गया लंगर।

0
101
Chandigarh News

Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला:-मोहाली में श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व पर सजें नगर कीर्तन मैं हाजिर श्रद्धालुओं के लिए समाज सेवा दल द्वारा लड्डुओं, एवं दूध का लंगर लगाया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए समाज सेवा दल के प्रबंधक जबू सिंह एवं बिट्टू सिंह ने बताया के हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन में हाजिर श्रद्धालुओं के लिए समाज सेवा दर द्वारा गर्म दूध एवं लड्डुओं का लंगर लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि समाज सेवा दल पिछले लंबे समय से लंगर प्रथा को निभाते आ रहा है। इस संस्था का हर एक मेंबर अपनी हैसियत के अनुसार हर वर्ग एवं समाज के पवित्र दिवस पर लंगर सेवा निभाता है। इस मौके ठेकेदार हीरालाल, ठेकेदार जीवाराम, राजू छप्पर चिड़ि, राजू चौहान, ललित कुमार, रोहतास के अलावा बड़ी गिनती में शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे