Chandigarh News: कुलदीप चंद नागपाल ने पंजाब सिविल सर्विसेज एग्जीक्यूटिव ब्रांच रजिस्टर A2 परीक्षा में सफलता की हासिल

0
120
Chandigarh News
Chandigarh News: डेराबस्सी के रहने वाले कुलदीप चंद नागपाल ने पंजाब सिविल सर्विसेज एग्जीक्यूटिव ब्रांच रजिस्टर A2 परीक्षा में सफलता हासिल कर डेराबस्सी इलाका और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। प्रदेश स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में 26 कैंडीडेट्स ने सफलता प्राप्त की है जिनमें सैक्रेटेरिएट में कार्यरत 21 नौकरीपेशा लोग शामिल हैं। इनमें कुलदीप भी एक हैं। उनकी यह चौथी अटेम्प्ट थी। सफलता मिलने के बाद उनके परिवार, रिश्तेदारों में बेहद खुशी का माहौल है।
जानकारी मुताबिक 51 वर्षीय कुलदीप चंद नागपाल पुत्र स्वर्गीय हेमराज नागपाल मूलतः गांव सुंडरां के हैं जो गली नंबर 4 साधु नगर डेराबस्सी में परिवार सहित रहते हैं। उन्होंने दसवीं सरकारी स्कूल, पंडवाला से कई, ग्रेजुएशन सरकारी कॉलेज डेराबस्सी से और पंजाब यूनिवर्सिटी से एमए पॉलिटिकल साइंस की थी। 1998 में हुए सरकारी जॉब में लग गए थे। फिलहाल वह पंजाब सेक्रेटेरिएट में एक सेक्रेटरी के पीए पद पर तैनात हैं।
कुलदीप नागपाल के परिवार में मां के अलावा पत्नी और दो बेटे हैं। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को उनकी परीक्षा हुई थी और 20 तारीख को इंटरव्यू के बाद उनका रिजल्ट घोषित किया गया। फिलहाल अपॉइंटमेंट मिलने के बाद उनकी चंडीगढ़ में ट्रेनिंग होगी। इसके बाद फील्ड में कुछ समय बिताने के बाद उन्हें स्टेशन दिए जाएंगे। वह पीसीएस बनने के बाद अपने दायित्व को और भी मेहनत और समर्पण से से पूरा करने की कोशिश करेंगे।