(Chandigarh News) चंडीगढ़। बापूधाम कॉलोनी स्थित किताबघर में सोमवार को अनोखी ‘कुड़ियां दी लोहड़ी’ का आयोजन किया गया। इस दौरान 2025 में जन्म लेने वाली पांच लड़कियों के जन्म को पारंपरिक लोक लोहड़ी गीतों और नृत्य के साथ सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में नगर निगम पार्षद दलीप शर्मा और तरुणा मेहता, वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. सतिंदर ढिल्लों, मुकट अस्पताल की निदेशक हरमिंदर बत्रा, सेक्टर 26 के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण लाल, बापूधाम कॉलोनी की जामा मस्जिद के इमाम हाजी मोहम्मद यूनुस अंसारी, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 26 के वसीम मीर, गोपाल अत्री, संजय शर्मा और अनिल कुमार और युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा शामिल थे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रमोद शर्मा ने कहा कि पिछले तीन दशकों से वे युवसत्ता में लड़कियों और महिलाओं के अधिकारों और सम्मान को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और सोमवार को लोहड़ी और मकर संक्रांति के इस धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहार पर उन्होंने किताबघर की 50 लड़कियों के साथ पिछले वर्ष 2024 में बापूधाम कॉलोनी, सेक्टर 26 में पैदा हुई लड़कियों की लोहड़ी मनाई।
Chandigarh News : डेराबस्सी बार एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्योहार