Chandigarh News: कृष्ण धीमान दे गये दो लोगो को ज़िंदगी, लायंस क्लब ने करवायी 11वी आँखें दान

0
127
Chandigarh News
 Chandigarh News | डेराबस्सी : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता 52 वर्षीय श्री कृष्ण धीमान पुत्र बलबीर सिंह जोकि लोहारा मोहल्ला डेराबस्सी में रहते थे का आज हार्ट अटैक और हेड इंजरी के कारण निधन हो गया था मरणोपरांत दो लोगो को रोशनी दे गये ।श्री कृष्ण धीमान अपने पीछे पत्नी और दो लड़कियों को छोड़ कर गये हैं ।जिनमे से एक लड़की की विवाहित हैं ।श्री कृष्ण धीमान जोकि एमएलए श्री कुलजीत सिंह जी के बहुत नज़दीकी थे ।लायंस क्लब के उपेश बंसल ने बताया कि कृष्ण धीमान बहुत ही नेक दिल इंसान थे जोकि तहसील काम्प्लेक्स में कार्यरत थे । उपेश बंसल जी ने बताया कि कृष्ण धीमान माता रानी के बहुत बड़े भगत थे और माता रानी के भजन जागरण आदि भी करते थे । उपेश बंसल ने बताया कि लायंस क्लब ने परिवार की सहमति से यह आँखें दान करवायी । उन्होंने बताया कि लायंस क्लब ने यह 11 वी आँखें दान करवायी हैं जिससे की 22 लोगो को आँखों की रोशनी मिल गई हैं । इस अवसर पर उन्होंने लोगो से अपील की वो आँखों के दान बारे आस पास ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को जागरूक करे ताकी जो लोग जिनको बिलकुल दिखता नहीं हैं उनके जीवन में भी रोशनी की जा सके । उन्होंने इस कार्य के लिए लियोब्स क्लब की तरफ़ से राजेश नारायण समेत परिवार का धन्यवाद किया । यह आँखों की डोनेशन पीजीआई के डॉक्टर्स द्वारा की गई । श्री कृष्ण धीमान जी का अंतिम संस्कार आज कर दिया गया जिसमे बड़ी संख्या में राजनीतिक धार्मिक और सामाजिक लोगो शामिल हुए ।