Chandigarh News: केतन बंसल को एसपी पद से किया रिलीव

0
1295
Chandigarh News

Chandigarh News|चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में पुलिस विभाग ने बुधवार को आईपीएस एसपी केतन बंसल को उनके पद से रिलीव कर दिया। मिनिस्ट्री ऑफ अफेयर्स की ओर से उनके ट्रांसफर ऑर्डर पहले ही आ चुके थे। केतन बंसल के पास एसपी क्राइम, इंटेलिजेंस, हेड क्वार्टर, साइबर सेल, विजिलेंस विजिलेंस और असिस्टेंट कमांडेंट जनरल होम गार्ड का चार्ज था।
केतन बंसल अब चंडीगढ़ से डीएनएच एंड डीडी में सेवाएं देंगे। इससे पहले एसपी सिटी एंड एसपी मृदुल को रिलीव किया गया था। उनकी जगह पर एजजीएमयूटी कैडर के 2015 बैच के आईपीएस मंजीत श्योराण ने चंडीगढ़ पुलिस में जॉइन किया था। उनकी पत्नी आईपीएस गीतांजलि खंडेवाल है, दोनों की पोस्टिंग अंडमान एंड निकोबार में थी।