Chandigarh News: करीना कपूर खान ने एक नए कैंपेन के साथ लॉन्च किया मैग्नम के खजाने का नया नगीना

0
75
Chandigarh News
Chandigarh News:  सबसे शानदार बेल्जियन चॉकलेट के साथ लक्जरी एवं आइकॉनिक आइसक्रीम ब्रांड मैग्नम ने आठ साल के लंबे इंतजार के बाद नया मैग्नम पिस्ता फ्लेवर लॉन्च किया है। इस नए फ्लेवर में मैग्नम के सिग्नेचर क्रैक के साथ पिस्ता की खूबियों को मिलाया गया है। इससे यह स्वाद के दीवानों के लिए खास ट्रीट बनकर सामने आएगा। इतना ही नहीं, इसमें दुबई चॉकलेट ट्रेंड के दीवानों के लिए क्रीमीनेस और नटीनेस का बेहतरीन बैलेंस बनाया गया है, जो इंटरनेट पर छाया है। जिंदगी में भव्यता को पिरोने के विजन के साथ मैग्नम ने फिर बॉलीवुड की अल्टीमेट स्टाइल आइकन करीना कपूर खान से हाथ मिलाया है। इससे एक ऐसा अनुभव तैयार हुआ है, जो सिर्फ स्वाद से जुड़ा हुआ नहीं है, बल्कि यह खुशियों को उनके सबसे प्यारे अंदाज में जी लेने का जश्न है। नए कैंपेन में खूबसूरती के साथ लक्जरी, फैशन एवं भव्यता को साथ लाया गया है। करीना की मौजूदगी ने सॉफिस्टिकेशन को लेकर मैग्नम की खास पहचान को नई ऊंचाई दी है। बेल्जियन चॉकलेट के पहले लुभावने के क्रैक से लेकर पिस्ता के नरमी से भरे स्वाद तक, यह नया फ्लेवर लक्जरी को नई पहचान देता है। यह खुशी चाहने वाले लोगों को एक ऐसी दुनिया में जाने का मौका देता है, जहां हर बाइट एक खास एहसास देती है। इसके उत्साह को बढ़ाते हुए मैग्नम की ब्रांड एंबेसडर करीना कपूर खान ने कहा, ‘यह मेरी पंसदीदा मैग्नम आइसक्रीम का 10वां साल है। मैग्नम का स्वाद हमेशा से सबसे खास रहा है। ब्रांड के साथ मेरा गहरा जुड़ाव रहा है। मैग्नम में वह सब कुछ है, जिससे मुझे प्यार है और इसका साथ हमेशा खास होता है। एचयूएल के आइसक्रीम बिजनेस के प्रमुख टोलॉय टैनरिडग्ली ने कहा, ‘मैग्नम पिस्ता के साथ हम भारतीय ग्राहकों के लिए एक ऐसा इनग्रेडिएंट लेकर आए हैं, जो लक्जरी की पहचान है और दुनियाभर में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग फ्लेवर्स में से है। मैग्नम ने हमेशा से चॉकलेट क्राफ्टिंग और सॉफिस्टिकेटेड आइसक्रीम के मामले में अपनी विशेषज्ञता से खास पहचान बनाई है और हम भारत में भी इसे पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत में प्रीमियम आइसक्रीम मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। ’