Chandigarh News : कालका पुलिस ने चोरी की गाड़ी की जीरकपुर से की रिकवर

0
97
Kalka police recovered the stolen car from Zirakpur
जीरकपुर में कालका पुलिस मौके पर पहुंची जांच करते के दृश्य
  • ब्रदर कार बाजार के मालिक ने कहा मैंने पैसे देकर खरीदी है गाड़ी

(Chandigarh News) मेजर अली, जीरकपुर : पटियाला रोड पर स्थित एक कार बेचने व खरीदने वाले एक व्यक्ति को कालका पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से चोरी की एक कार के साथ गिरफ्तार किया है। जिसे कालका पुलिस ने गिरफ्तार कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। कालका पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धोखोधड़ी के मामले मे केस दर्ज किया है। जिसकी पहचान सोनू कुमार निवासी हिसार हाल निवासी गुलमोहर सिटी डेरा बस्सी के रूप में हुई है। मामले के सबंध मे जानकारी देते हुए एसएचओ कालका प्रीतम सिंह ने बताया की उन्होंने सोनू कुमार के खिलाफ धोखोधड़ी का केस दर्ज किया था।

जिसकी निशानदेही पर जीरकपुर के पटियाला रोड से एक सेल परचेस करने वाले व्यक्ति से एक आई 20 कार बरामद की है। उन्होंने बताया शिकायकर्ता राहुल राणा निवासी कालका द्वारा शिकायत लिखवाई गई थी के सोनू कुमार द्वारा उनसे तीन गाड़ियां ली थी और बोला था के वह गाड़ियां बेचकर उनको उनके पैसे दे देगा। लेकिन सोनू ने गाड़ियां आगे बेच दी ओर कार मालिक को पैसे भी नही दिए। जिसके बाद राहुल राणा की शिकायत पर सोनू कुमार को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर फिलहाल एक गाड़ी रिकवर की है बाकी गाड़ियों की भी तलाश की जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ ब्रदर कार बजार के मालिक मनोज कुमार ने बताया की यह गाड़ी उन्होंने सोशल मीडिया एप के जरिए जुलाई महीने में सोनू, प्रदीप व राहुल से कालका से खरीदी थी। जिसका सौदा एक लाख 90 हजार में हुआ था। मनोज कुमार ने बताया की जिस दिन हमने कार खीरीदी थी उसी दिन कालका में एक लाख रूपये सोनू के खाते में गूगल पे कर दिए थे। जिसकी जानकारी सोनू के दोस्त प्रदीप व राहुल को भी थी।

शिकायत एसएसपी मोहाली को की जो डीएसपी जीरकपुर व थाने में आ गई

जिसके बाद सोनू गाड़ी लेकर जीरकपुर ओर डलिवरी देने के बाद 85 हजार उसी समय उन्होंने बैंक से निकलवाकर सोनू को दिए जिसकी रसीदें उनके पास मौजूद है। जिसके बाद उन्होंने पांच हजार रुपए रोक लिए थे और कागज पुरे होने के बाद पांच हजार देने के तय हुए थे। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद जब सोनू ने कागजात देने व बनवाने में आना कानी शुरू की तो उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी मोहाली को कर दी जो डीएसपी जीरकपुर व थाने में आ गई।

जिसके बाद उन्होंने सोनू को ट्रेस करके सिंहपुरा चौक पर डस्टर गाड़ी के साथ रोका तो सोनू गाड़ी छोड़कर भाग गया था। जिसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर काल कर पुलिस को बुलाकर वह गाड़ी थाने भिजवा दी थी जो आज भी वहां खड़ा है। लेकिन उसके बाद से पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की और मामला ठंडे बसते में चला गया था। लेकिन आज वीरवार को जब कालका पुलिस उनके दफ्तर पर गाड़ी लेने के लिए आई तो उन्होंने सारी कहानी पुलिस को बताई लेकिन पुलिस ने उनकी एक नही सुनी और खीरीद हुई आई 20 कार उनसे ले गए।

जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल, जिला मोहाली के पुलिस के आला अधिकारियों व एसीपी पंचकुला को इसकी शिकायत डाल दी है और जांच की मांग की है। उन्होंने कहा की वह उमीद करते हैं की पुलिस उनके दिए हुए पैसे वापिस दिलाने मे मदद करेगी। क्यों कि जितनी भी पैमेंट उन्होंने सोनू को दी है उसके सारे प्रूफ उनके पास मौजूद है। मनोज कुमार ने बताया के उनके साथ भी धोखाधड़ी हुई है, क्योंकि आरोपी सोनू, प्रदीप व राहुल आपस में मिले हुए हैं। जिस के चलते वह इंसाफ की मांग करते हैं।

Chandigarh News : विकास नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में जले दो मोटरसाइकल