Chandigarh News: जिंदल स्टेनलेस के हिसार यूनिट ने श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया

0
61
Chandigarh News
Chandigarh News: हिसार – जिंदल स्टेनलेस के हिसार यूनिट वार्षिक श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत कलश यात्रा से करी। पिछले एक दशक से चली आ रही इस परम्परा का उद्देश्य, जिंदल स्टेनलेस के कर्मचारियों और उनके परिवारों को धर्म का वास्तविक अर्थ एवं अध्यात्म के ज्ञान को और गहरा करना है। जिंदल स्टेनलेस हिसार के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और यूनिट हेड, श्री विजय कुमार बिंदलिश ने कहा कि हमें गर्व है कि जिंदल स्टेनलेस हिसार यूनिट ने इस परंपरा को बनाए रखा है। और हमें विश्वास है कि इस आयोजन के माध्यम से लोगों में नैतिक तथा शाश्वत मूल्यों का विकास होगा। श्रीमद् भागवत कथा पाठ न केवल आध्यात्मिक कल्याण को बढ़ावा देता है, बल्कि सकारात्मकता की भावना को भी मजबूत करता है।