Chandigarh News : जिंदल (इंडिया) लिमिटेड ने पंचकुला में आयोजित किया रीटेल मीट ‘मिलाप

0
90
Jindal (India) Limited organizes retail meet ‘Milap’ in Panchkula

(Chandigarh News) पंचकुला। प्रतिष्ठित बी.सी. जिंदल ग्रुप के भाग तथा भारत में डाउनस्ट्रीम स्टील उत्पादों के अग्रणी निर्माताओं में से एक जिंदल (इंडिया) लिमिटेड ने पंचकुला में कंपनी के रीटेलर्स मीट ‘मिलाप’ का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम में ज़ोनल सेल्स हैड सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया और क्षेत्र के अग्रणी रीटेलरों के साथ बातचीत की। मीट का आयोजन कंपनी के ऑथोराइज़्ड डीलर बालाजी स्टील्स के सहयोग से किया गया था, सिजमें आस-पास के क्षेत्रों से 70 रीटेलर शामिल हुए।

इनमें से हर प्रोडक्ट को विभिन्न उद्योगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है

देश भर में अपनी स्थिति को सशक्त बनाने की योजनाओं के तहत जिंदल (इंडिया) लिमिटेड ने कार्यक्रम के दौरान अपने आधुनिक कोटेड स्टील प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज का प्रदर्शन किया। इनमें से हर प्रोडक्ट को विभिन्न उद्योगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, जो टिकाऊ होने के साथ-साथ उच्च परफोर्मेन्स भी देते हैं।

इनमें से एक था, जिंदल सबरंग, जो कलर कोटेड प्रोडक्ट्स की बेहतरीन रेंज के साथ स्टील को नई परिभाषा देता है, जो जंग रोधी गुणों के चलते आउटडोर ऐप्लीकेशन के लिए बेहतरीन है। इसके अलावा कंपनी ने रीटेलरों को जिंदल न्यूकलर प्लस के बारे में भी बताया, यह प्रीमियम कोटेड स्टील प्रोडक्ट्स में से बेहतरीन प्रोडक्ट है, जो आधुनिक टेक्नोलॉजी, आकर्षक लुक और लम्बा चलने वाले गुणों के साथ आता है। इसे स्पेशल कोटिंग प्रक्रिया से तैयार किया गया है, जो स्टील को जंग से बचाता है और साथ ही इसका रंग भी फीका नहीं पड़ता।

‘जिंदल (इंडिया) लिमिटेड भारत के पूर्वी एवं दक्षिणी बाज़ारों के प्रमुख प्लेयर्स में से एक है, जिसकी इन क्षेत्रों में सशक्त मौजूदगी है। इस रीटेलर मीट के माध्यम से हम अपने प्रीमियम एवं आधुनिक उत्पादों जैसे कोटेड शीट प्रोडक्ट्स के बारे में जागरुकता बढ़ाना चाहते हैं, जिनकी मांग पंचकुला के मार्केट में तेज़ी से बढ़ रही है।’ जिंदल (इंडिया) लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा।

Chandigarh News : घर, परिवार व समाज में रहकर भक्ति करनी संभव – निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज