Chandigarh News: चंडीगढ़ मनीमाजरा इंदिरा कॉलोनी के अचानक गायब होकर दिल्ली पहुंचने वाले दो बच्चों को आईटी पार्क थाना पुलिस आखिरकार दिल्ली के बरामद करके परिवार तक पहुंचा दिया है। दोनों बच्चे 14 जनवरी की रात को बस में बैठकर दिल्ली पहुंच गए था। जिसमें 16 साल का शौर्य और 16 साल हिमांशु जोशी जोकि इंदिरा कालोनी से दिल्ली भाग गए थे। जिसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई थी।
जिसके बाद फिर आईटी पार्क थाना पुलिस ने बच्चों की मोबाइल चैट से पता चला कि बच्चे दिल्ली या आसपास है। बच्चे मोबाइल फोन भी घर छोड़ गए थे। जिसके बाद फिर आईटी पार्क थाना प्रभारी जुलदान सिंह ने एक टीम बनाकर दिल्ली रवाना कि जिसमें कांस्टेबल पवन कुमार और सब इंस्पेक्टर सूर्या प्रकाश थे।
दोनों वहां पुलिस की मदद से बच्चों को दिल्ली से बरामद करके कोर्ट में पेश किया और उसके बाद फिर वापिस चंडीगढ़ इंदिरा कॉलोनी लेकर आए। वहीं समाजसेवी राज कुमार सैनी का कहना कि आजकल बच्चे अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते। जरा सी बात पर घर छोड़ कर भाग जाते हैं। ऐसा ही इन दोनों बच्चों ने किया। सैनी का कहना यह तो आईटी पार्क थाना पुलिस ने बच्चों के गयाब होने के बाद एकदम हरकत मे आकर बच्चों को खोज निकाला।
अन्यथा एक-दो दिन कहीं और बीत जाते तो पता नहीं था कि बच्चे कहां से कहां पहुंच जाते है। वहीं राज कुमार सैनी का कहना कि वह ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी है। जिसके चलते वह अपनी संस्था प्रधान एसएस परवाना के सहयोग से जल्द थाना प्रभारी और दिल्ली जाकर बच्चों को लेकर आने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे।