Chandigarh News: अपनी कमाई से हिस्सा निकाल कर समाजहित में लगाना पुण्य का कार्य

0
60
Chandigarh News
Chandigarh News: छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल  बलराम जी दास टंडन की स्मृति में समाज सेवी संस्था बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा शुरू किये गए विधवा मासिक राशन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को चंडीगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाली 59 विधवा महीलाओं को मासिक राशन उपलब्ध करवाया गया | यह मासिक राशन वितरण कार्यक्रम बीते 63 माह से निरंतर जारी है व जरूरतमंदों को अनेक प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है।
राशन वितरण कार्यक्रम के उपरान्त संस्था के चेयरमैन संजय टंडन ने बताया कि उनके पिता  की याद में संस्था द्वारा समाज हित के कई कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रही है |
संस्था द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर, शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी छात्रों को स्कालरशिप, गरीब स्कूली बच्चों को निःशुल्क किताबें बैग, वर्दियां आदि भी प्रदान किये जा रहे हैं | इतना ही नहीं विभिन्न धार्मिक संगठनों को भी वित्तीय सहायता प्रदान करते आ रहे हैं |
इसी श्रृंखला में उनकी संस्था चंडीगढ़ और उसके आस पास गरीब विधवा महिलाओं को उनके परिवार के चार सदस्यों के हिसाब से घर का पूरा राशन आदि उपलब्ध करवाया जा रहा है | उन्होंने कहा कि उनके पिता बलराम जी दास टंडन अपने कर कमलों से समाज के लिए अपनी कमाई का हिस्सा निकालते थे और उनको मासिक रूप में वितरित करते थे |
उनका मानना था कि समाज ने हम सभी को जो दिया बदले में उसको वापिस भी करना चाहिए तभी समाज आगे बढ़ता है | जरूरतमंदों की सहायता करना पुण्य का कार्य है और हम सभी को इसमें अपनी सहभागिता करनी चाहिए | उनके इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए विधवाओं को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाना उसकी कड़ी है |