(Chandigarh News) पंचकूला। जामिया हिदायतोल इस्लाम पब्लिक स्कूल अम्ब वाला कुटिया में एक भव्य दस्तार बंदी समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिष्ठित उलेमा-ए-किराम पधारे। कार्यक्रम में 6 छात्रों को हाफिज की उपाधियां प्रदान की व 4 बच्चों ने 10 की कक्षा पास की समारोह में सोनीपत से मौलाना इमरान रब्बानी, मौलाना इमरान मजाहिरी और पीपली माजरा से मौलाना शरीफ अहमद, सेक्टर 20 जामा मस्जिद के मौलाना अजमल खान, विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना मोइनुद्दीन ने की। रोज़गार शर्म मंत्रालय भारत सरकार विकास समिति के सदस्य इमरान मंसूरी, व हाजी परवेज़ शेख ने हाफिज हुए बच्चों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया बाबा नौशाद ने हुफ़्फाज़े किराम को कपड़े भेंट किए स्थानीय क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया और मदरसे की गतिविधियों की सराहना की।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इमरान मंसूरी, हाजी परवेज़ शेख, नौशाद बाबा, हाजी अबरार, रईस अहमद सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मदरसा प्रबंधक मौलाना मोइनुद्दीन ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और मदरसे से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को अच्छे संस्कार के साथ जीवन जीने की नसीहत दी। कार्यक्रम का समापन हजरत साईं अब्दुल्ला के छोटे भाई की दुआ के साथ हुआ।

Chandigarh News : पंजाब तथा हरियाणा की रविदास सभाओं की मीटिंग 9 मार्च को बलटाना में