Chandigarh News: नगर परिषद द्वारा 25 लाख की लागत से लगाई जा रही हैं इंटरलॉकिंग टाइल्स

0
100
Chandigarh News
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर परिषद सोसायटी में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का काम शुरू किया है। यह कार्य नगर परिषद द्वारा 25 लाख की लागत से शुरू किया गया है। पिछले दिनों सोसायटी के लोगों द्वारा नगर परिषद व पार्षद के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया था। क्योंकि सोसायटी में पिछले लंबे समय से इस सड़क की हालत खस्ता होने के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
क्योंकि यह सड़क इतनी ज्यादा टूटी हुई थी के दो पहिया वाहन चालकों का निकलना मुश्किल था। पैदल चलना तो लोगों ने मुश्किल हो गया था, क्योंकि सड़क में बड़े बड़े गड्ढे पड़े हुए थे, जिन में अक्सर पानी भरा रहता था। वहीं बरसात के दिनों मे तो यह गड्ढे ओर भी ज्यादा खतरनाक हो जाते थे। क्योंकि पानी भरने के कारण गड्ढों कि गहराई का पता ही नही चलती थी।
इस सड़क के बनने से लोगों बड़ी राहत मिलेगी, यह सड़क करीब आधा किलोमीटर लंबी सड़क का पैच है। जिसे बनाया जा रहा है, लोगों ने बताया कि पहले यह सड़क लुक से बनाने का प्लान किया था लेकिन लोगों के कहने पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई गई जा रही है। क्योंकि कहीं सड़क दबती है या टूटती है तो उसे रिपेयर करना आसान हो जाता है।
इस सड़क को एक महीने मे पूरा कर दिया जाएगा। सड़क का काम शुरू होने पर सोसायटी के लोगों ने हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, पार्षद सुखबीर लक्की व नगर परिषद अधिकारियों का धन्यवाद किया। इस दौरान बात करते हुए जेई अमनदीप सिंह ने बताया कि यह सड़क 25 लाख कि लागत से बनाई जाएगी और एक महीने मे पूरी कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि साथ ही एक ओर सड़क है जिसका काम अभी पैडिंग पड़ा है उसको भी अगले हफ्ते शुरू कर दिया जाएगा और वहां भी इंटरलॉकिंग टाइल्स ही लगाई जाएगी।