Chandigarh News: इनर व्हील डेइनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल ने मनाया 101वां इंटरनेशनल

0
64
Chandigarh News
Chandigarh News: इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल, डिस्ट्रिक्ट 308, चार्टर 8062 ने 101वां इंटरनेशनल इनर व्हील डे बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह कार्यक्रम क्लब की प्रेसिडेंट अनिता मिड्ढा के नेतृत्व में सुखना लेक, चंडीगढ़ में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत केक काटने की रस्म के साथ हुई, जिसमें क्लब की सभी महिला सदस्य शामिल हुईं। इस अवसर पर क्लब की महिलाओं ने सुखना लेक पर एक मार्च पास्ट का आयोजन किया और उपस्थित लोगों को क्लब द्वारा देश और शहर में किए गए मानवीय व जनकल्याण के कार्यों के बारे में जानकारी दी।
आयोजन के दौरान क्लब ने जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े और भोजन भी वितरित किया। क्लब की इस पहल को उपस्थित लोगों ने सराहा और इसमें सक्रिय भागीदारी दिखाई।
क्लब की प्रेसीडेंट अनिता मिड्ढा ने इस अवसर पर इनर व्हील क्लब के प्रयासों और इसकी सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डाला और भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ समाज सेवा जारी रखने की बात कही।
इस अवसर पर क्लब की वाईस प्रेसिडेंट सरबानी दत्ता ने कहा कि इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में सेवा, मित्रता और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाना है। इनर व्हील क्लब हमेशा जरूरतमंद वर्ग की सहायता और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट उषा शर्मा, प्रेसिडेंट अनिता मिड्ढा, वाईस प्रेसिडेंट सरबानी दत्ता, कुलविंदर, मोनिका आर्य, सुमन, मोनिका गुप्ता, रीनू, वीना धीर, नीलम, जसविंदर, शिवाली, पलक और अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।