Chandigarh News: इंजेक्शंस और उसमें इस्तेमाल होने वाली भारी मात्रा में सामग्री भी बरामद

0
142
Chandigarh News
Chandigarh News: डेराबस्सी पुलिस ने जाली इंजेक्शंस तैयार करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में तैयार इंजेक्शंस और उसमें इस्तेमाल होने वाली भारी मात्रा में सामग्री भी बरामद की है। डेराबस्सी कोर्ट में पेश करने पर उसका दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है।
जानकारी मुताबिक आरोपी की शिनाख्त जतिन खन्ना पुत्र लेट हरीश खन्ना के तौर पर हुई है जिसे उसके फ्लैट संख्या 5179 से ही गुप्ता सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। वह मोटे पतले करने और ताकत बढ़ाने के जाली इंजेक्शंस तैयार करने का काम अपने फ्लैट में ही करता था।
ओलिव ऑयल, गलुकोन–डी आदि मिलाकर मैन्युफैक्चरिंग से लेकर ,पैकिंग तक का काम अपने फ्लैट में ही करता था। तैयार नकली माल की सप्लाई भी दूर दूर तक की जा रही थी।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनदीप सिंह ने बताया कि रेड के दौरान भारी संख्या में स्टीकर्स, प्रिंटिग, स्टैंप, सील, कच्चा व तैयार माल, खाली व भरी हुई छोटी शीशियां बरामद किए गए हैं। करीब 32 पेटियां बरामद की गई हैं। एक बोरी में गुलोकोन–डी और केन में ऑलिव ऑयल व कुछ अन्य केमिकल्स पाए गए हैं।
तमाम माल सीज कर एक वाहन में जब्त किया गया है। सातवीं पास जतिन के परिवार की टांडा में बेकरी थी। पिता की मौत के बाद वे सबकुछ बेचकर डेराबस्सी आ गए। पुलिस ने बीएनएस 318 व 271 के तहत केस दर्ज कर उसे मंगलवार को डेराबस्सी कोर्ट में पेश किया जहां से उसका दो दिन पुलिस रिमांड हासिल हुआ है।