Chandigarh News: सोसाइटी के गेट पर फ्लेक्स बोर्ड लगाकर सोसाइटी निवासियों को प्रदान की गई जानकारी
Chandigarh News: जीरकपुर के बलटाना क्षेत्र में स्थित श्याम नगर में श्याम नगर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 21 अगस्त 2024 को माननीय पंजाब तथा हरियाणा हाई कोर्ट में एक सिविल रिट पिटिशन दाखिल की थी तथा अपनी इन सभी समस्याओं संबंधी मुख्यमंत्री पंजाब, डीजीपी पंजाब तथा एसएसपी मोहाली को भी शिकायत भेजी थी।
श्याम नगर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लिखी शिकायत में बताया गया था कि हमारी एसोसिएशन एक रजिस्टर्ड एसोसिएशन है जिसमें 96 सदस्य हैं जो कि यहां के मकानों के मालिक हैं। उन्होंने आगे लिख के हमारे इस रिहायशी क्षेत्र में बहुत से किराएदार रहते हैं जिनकी संख्या सैकड़ो में हो सकती है जो के कमर्शियल वाहन जैसे के ई रिक्शा, कार,ऑटो, रेडी ,छोटा हाथी, जीप, टेंपो आदि चलते हैं जिनके कारण इस क्षेत्र में भारी ट्रैफिक रहता है और कई बार तो गलियों में से निकलने की जगह भी नहीं मिलती इससे यहां पर रहने वाले आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां पर रहने वाले किराएदार बिना किसी पुलिस वेरीफिकेशन करवाएं ही रह रहे हैं। हमने रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग में भी इस संबंधी प्रस्ताव पास किया हुआ है ताकि किराएदारों की पुरी जानकारी होनी चाहिए कि वह कौन है और उनका सही नाम तथा स्थाई पता क्या है।
उन्होंने कहा की कई बार तो किराएदारों का लड़ाई झगड़ा भी हुआ है और गाली गलौज तथा मारपीट तक की नौबत आने के कारण मामला पुलिस के पास भी गया है लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी क्योंकि उनकी पुलिस वेरिफिकेशन ना होने के कारण यहां पर उनका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला इसी तरह कोई भी अज्ञात किराएदार किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर यहां से भाग सकता है और उसे घटना की जिम्मेदारी किसकी होगी।
उन्होंने आगे बताया कि कई बार इन किराएदारों के कामर्शियल वाहनों का गैर कानूनी कामों में प्रयोग किया जाता है, और कई बार हमारे रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने भी इस तरह के लोगों को इन वाहनों में बैठकर शराब पीते हुए भी पड़ा है लेकिन वह भी पुलिस की मदद के बिना नहीं रोकी जा सकते।
उन्होंने आगे लिख के बहुत से बाहरी लोग जो के किराएदार के तोर पर यहां पर रह रहे हैं वह भी यहां पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए पाए गए हैं। यहां पर ज्यादातर किराएदार उत्तर प्रदेश तथा बिहार से हैं जोकि मकान मालिक को अपना बिना कोई दस्तावेज जमा करवाएं ही यहां पर रह रहे हैं ऐसे लोगों की पुलिस वेरीफिकेशन यकीनी बनाई जाए क्योंकि ऐसे लोग खुले में शराब बीड़ी सिगरेट गुटका तथा अन्य नशे भी करते रहते हैं।