(Chandigarh News) पंचकूला। आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रवक्ता व लोकसभा अध्यक्ष अंबाला सुरेंद्र राठी ने कहा कि श्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में जनता के हित के लिए बहुत बेहतरीन कार्य किए शायद जनता को हमारे से और ज्यादा उम्मीद थी। इस बार हम जनता की नब्ज़ नहीं पकड़ पाए और दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बहुमत दे दिया हम जनता के निर्णय का स्वागत करते हैं लेकिन आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता हौसले में है क्योंकि हमारी सरकार ने सच्चाई और ईमानदारी के साथ समाज सेवा के जो कार्य किया उनकी चर्चा पूरे हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि विश्व के देशों में हमारे काम की चर्चा रही है।
श्री राठी ने कहा कि महिलाओं और बुजुर्गों का मान सम्मान किया
श्री राठी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने शिक्षा पर बहुत बेहतरीन काम किया इतने बेहतरीन स्कूल बनाए जिनको देखने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रंप की धर्मपत्नी मिलेनियम भी पहुंची और उन्होंने अरविंद केजरीवाल द्वारा बनाए गए स्कूलों की तारीफ की।स्वास्थ्य पर भी आम आदमी पार्टी ने मोहल्ला क्लीनिक बनाए जिनको देखने के लिए वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के पूर्व अध्यक्ष बान की मून पहुंचे और उन्होंने यह कहा कि ऐसे मोहल्ला क्लीनिक पूरे हिंदुस्तान में होने चाहिए। श्री राठी ने कहा कि महिलाओं और बुजुर्गों का मान सम्मान किया। महिलाओं की बस में यात्रा फ्री करके और बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा कर मान सम्मान दिया।
ओर दिल्ली में सबसे ज्यादा कैमरे लगवाने का काम अरविंद केजरीवाल ने किया। हिंदुस्तान का पहला राज्य बना जहां पर जनता को 24 घंटे फ्री बिजली मिलती है फिर भी दिल्ली की जनता ने बीजेपी की सरकार बनाई है मैं बीजेपी की सरकार को बधाई देता हूं और जनता ने जिस आशा और उम्मीद से उनको बहुमत दिया है हम उम्मीद करते हैं के इलेक्शन के दौरान उन्होंने जनता से जो वायदे किए उन्हें पूरा करने का काम करेंगे जनता का निर्णय का हम स्वागत करते हैं।
Panipat News : दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा नेता संजय अग्रवाल के कार्यालय पर जशन