• अवैध कब्जों से हो सकती है मार्केट में ट्रैफिक की भारी समस्या

(Chandigarh News) जीरकपुर। बलटाना क्षेत्र में स्थित मेन मार्केट में आजकल बहुत से दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों की कीमत बढ़ाने के चक्कर में दुकानों के आगे बने हुए बरामदें को भी कवर करते हुए अपनी दुकानों के शटर करीब 5 फुट आगे बढ़कर लगा लिए गए हैं । एक के बाद एक दुकानदारों द्वारा ऐसा किया जा रहा है और सरकारी सड़क पर दुकानों के स्टेप बनाकर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। इन दुकानों के शटर आगे बढ़ाने के लिए दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों का कोई भी नया नक्शा पास नहीं करवाया जा रहा अथवा अपने पुराने नक्शे को भी रिवाइज नहीं करवाया जा रहा जो के सरासर नियमों का उल्लंघन है।

दुकानदारों द्वारा चलाई जा रही यह रीत आने वाले दिनों में एक बड़ी समस्या का कारण बन सकती है क्योंकि एक दुकानदार द्वारा जब किसी भी मार्केट में अपना शटर करीब 5 फुट आगे बढ़कर बढ़ा लिया जाता है तो उसके बाद दूसरा और उसके बाद तीसरा दुकानदार ऐसा करने में अपना अधिकार समझने लग जाते हैं क्योंकि उनका सोचना है कि अगर पहले दुकानदार ने अपना शटर आगे लगा लिया है और उसे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है तो हमारा भी यह अधिकार बनता है कि हम अपनी दुकान का साइज बड़ा कर लें।

कोट्स 

हमने मौका देखा है कि कुछ दुकानदार बरामदें में कब्जा करके दुकान के शटर को करीब 5 फीट आगे बढ़ा रहे हैं जो के नियमों के विपरीत है। जल्द ही इन पर नियमों के अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अजय बराड़ बिल्डिंग इंस्पेक्टर नगर कौंसिल जीरकपुर।