Chandigarh News: मोतिया रॉयल सिटी में भी लोगों द्वारा एक युवक व युवती को चिट्टे के साथ पकड़ कर पुलिस के किया हवाले 

0
84
Chandigarh News
Chandigarh News: शहर में नशा बेचने वालों व पीने वालों की भरमार हो गई है। जिन्हे लोगों द्वारा पकड़ा जा रहा है, लेकिन पुलिस उन लोगों को छोड़ देती है। जिसके चलते लोगों का आत्मविश्वास कम हो रहा है और सपलायरों व तस्करों के होंसले बुलंद होते जा रहे है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो लोहगढ़ गांव के युवाओं द्वारा नशे के खिलाफ बनाई कमेटी द्वारा कई युवक व युवतियों को पकड़ा गया है और पुलिस के हवाले भी किया गया। लेकिन इस सब के बावजूद नशा की सप्लाई रुकने का नाम नही ले रही है।
शुक्रवार को चंडीगढ़ अंबाला रोड पर स्थित मोतिया रॉयल सिटी में भी लोगों द्वारा एक युवक व युवती को चिट्टे के साथ पकड़ कर उसकी धुनाई की और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। वहां पहुंचे लोहगढ़ के युवाओं ने कहा की हमने इससे पहले कई युवक व युवतियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए उन्हें छोड़ देती है और उलटा उनको ही धमकाने लगती है के तुम लोग इस चक्कर में मत पड़ो तुम्हारे ऊपर कोई रेप का केस डलवाकर फंसा देगा, इनका तो रोज का काम है। इन्होने पहले भी इनके खिलाफ चलने वाले कई बंदे फसा रखे हैं। लोहगढ़ के युवाओं ने कहा कि अब तो उन्होंने पुलिस को बताना ही बंद कर दिया है।
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर नशा बेचने वालों युवक युवतियों को पकड़ कर उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। जिस में नशा तस्कर का किंग पिन बताए जा रहे अनीश का नाम सामने आ रहा था और अब वीआईपी रोड पर नशा तस्करी करने वाले कपिल नामक तस्कर का नाम सामने आ रहा है। इन दोनों नामों में से अभी तक पुलिस द्वारा किसी भी तस्कर को पकड़ा नही गया है। लेकिन नशा की सप्लाई अभी भी बदस्तूर जारी है। हैरानी वाली बात यह है के पकड़े गए युवक युवतियों ने यह बताया है के वह नशे का एक पैकट बनाकर उसकी डलिवरी करने वाली कंपनियों के जरिए नशा सप्लाई करने का नया ढंग अपना कर नशा बेच रहे हैं। शातिर नशा तस्करों द्वारा खाना व लोगों इधर उधर छोड़ने वाली कंपनियों के डलिवरी बॉयज का इस्तेमाल किया जा रहा है। घर घर नशा सप्लाई किया जा रहा है