Chandigarh News: मोहली में 2 साल के बच्चे के ऊपर से कार के टायर निकालने के बाद खुद ही खड़ा हुआ बच्चा

0
101
Chandigarh News
Screenshot

Chandigarh News: मोहाली में 2 साल का बच्चा भागते समय कार के नीचे आ गया। कार महिला चला रही थी। कार के आगे-पीछे वाले टायर बच्चे के ऊपर से गुजर गए। तभी पास से जा रहीं महिलाएं दौड़ती हुई आईं और बच्चे को संभाला। बच्चा बिल्कुल ठीक था।

कार निकलने के बाद वह खुद ही खड़ा हो गया। इसके बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा कि बच्चे को चोट नहीं आई है। घटना 21 जनवरी को नयागांव इलाके की है। घटना का अब 15 सेकेंड का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।

गली में खेल रहा था, परिवार पास में ही था परिवार ने बताया कि 2 साल का अयान मंगलवार को घर के बाहर खेल रहा था। परिवार के लोग भी गली में ही बैठे हुए थे। गली से एक महिला कार में जा रही थी। अचानक अयान दौड़ता हुआ कार के सामने आ गया। कार का अगला और पिछला टायर अयान के ऊपर से गुजर गया। उस दौरान कार की स्पीड ज्यादा नहीं थी।

छोटी हाइट होने की वजह से कार चला रही महिला बच्चे को सामने से आते हुए देख नहीं पाई। पास से 2 महिलाएं भी गुजर रहीं थी। वह तुरंत अयान के पास पहुंचीं। अयान के परिवार के सदस्य भी मौके पर आ गए।

उन्होंने अयान को उठाया तो वह ठीक था। इसके बाद महिला कार ड्राइवर आगे जाकर रुक गई। वह तुरंत मौके पर आई और अयान और उसके परिवार के सदस्यों को अपनी कार से चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-16 अस्पताल लेकर पहुंची।

परिवार बोला- महिला ने जानबूझकर नहीं चढ़ाई अस्पताल में डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बताया कि अयान बिल्कुल ठीक है। उसे चोट नहीं आई है। परिवार और पड़ोसियों ने बताया कि महिला ड्राइवर ने जानबूझकर बच्चे पर गाड़ी नहीं चढ़ाई। वह खुद ही दौड़ा हुआ अचानक कार के सामने आ गया। महिला ड्राइवर को घटना का पता ही नहीं चला।