(Chandigarh News) चंडीगढ़। चण्डीगढ़ मौली जागरां कांप्लेक्स में 12 साल की बच्ची से सरकारी शौचालय में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामना आया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान 28 साल धनराज के रूप में हुई है। जोकि मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और अभी पंचकूला के गांव बुडनपुर में रहता है।
घटना मंगलवार शाम तीन बजे की है जब 12 साल की बच्ची सरकारी शौचालय में शौच करने गई थी। जिसको देखकर आरोपी भी उसके पीछे शौचालय में घुस गया। जहां पर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर दिया। इस दौरान बच्ची ने जोर चीखना भी शुरू कर दिया। बच्ची की चीखे सुनकर बच्ची मां आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इस दौरान वहां पुलिस कर्मचारी भी पहुंच गया। जिन्होंने आरोपी को पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही नोर्थ ईस्ट डिवीजन के डीएसपी विजय सिंह घटना स्थल पर पहुंचे, उन्होंने खुद घटना स्थल का जायजा लिया।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, क्योंकि यह सीमा पर बनी पंचकूला की झुग्गियों में शौचालय व्यवस्था न होने के कारण महिलाएं और बच्चे, बच्चियां यहां पर मौली जागरां में मछली मार्केट के पास बनाई गए शौचलाय में शौच करने आते है। यहीं पर इस आरोपी ने शौचालय में घुसकर बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब इन सरकारी शौचालय में ऐसे गलत काम और सबसे ज्यादा नशा बेचने खरीदने और पीने वाला का ही काम हो रहा है। लोगों का कहना है कि यह नशेड़ियों का अड्डा बन गया है इसलिए अब इन शौचालय को यहां से हटा देना चाहिए।
Chandigarh News : पीएम आवास योजना के अंतर्गत लगाया शिविर