Chandigarh News: डेराबस्सी नगर परिषद की सीमा पर स्थित हैबतपुर गांव में पंजाब पावरकॉम सैदपुरा से मुबारकपुर तक 66 केवी हाई वोल्टेज लाइन बिछाने के लिए रिहायशी इलाके में खंभे लगा रहा है। इस प्रक्रिया का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया। ग्रामीणों ने इन खंभों को लगाने का काम रोक दिया और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित हो गए।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पावरकॉम विभाग ने जानबूझकर लाइन को ऐसे क्षेत्र से निकाला है, जहां पर रिहायशी मकान हैं और यह भूमि भू-माफिया से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से उनकी जमीनें नष्ट हो जाएंगी, मकान निर्माण में बाधा आएगी और किसी भी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।
इस आपत्ति को लेकर डेराबस्सी नगर परिषद और गांव हैबतपुर की पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर सरकार को लिखित आपत्ति भी भेज दी है। उन्होंने मांग की कि यदि लाइन बिछाई जानी है तो पहले वर्तमान सरकारी दर के अनुसार भूमि का अधिग्रहण किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सुझाव दिया कि लाइन को एटीएस से डीएवी स्कूल की ओर मोड़ दिया जाए, जिससे रिहायशी क्षेत्र बच जाएगा।
इस अवसर पर कामरेड शाम लाल, मनजीत सिंह, पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह, विकास सैनी, मौजूदा सरपंच जसविंदर कौर, हरविंदर सिंह, भूपिंदर सिंह, मुमताज अली, ग्राम पंचायत सदस्य, पूर्व सरपंच, नौजवान, किसान व महिलाओं ने भारी संख्या में रोष प्रदर्शन करते हुए कहा कि पावरकॉम ने अभी तक कोई नोटिस नहीं दिया है, न ही जनता की बात सुनी है।
उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिटिश काल में बने विद्युत अधिनियम 1872 को लागू कर लोगों की जमीन बिना उनकी अनुमति के हड़पने का प्रयास किया जा रहा है, जो अवैधानिक व अन्यायपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार व विभाग ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।