Chandigarh News: वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा के लिए ढकोली क्षेत्र में

0
52
Chandigarh News
Chandigarh News: मोहाली एरिया से गुजरती वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने के मामले के बाद ढकोली क्षेत्र में ऐसी घटना को रोकने के लिए यहां फोर्स लगाकर ध्यान रखा जा रहा है। ताकि किसी बच्चे या व्यक्ति द्वारा उस पर पत्थर ना फेंका जाए। इसके लिए शुक्रवार को जीआरपी के चार जवान तैनात किए गए थे जिनके द्वारा रिहायशी इलाके से ट्रेन को निकालने की जिम्मेवारी थी।
सुचना के अनुसार ढकोली एरिया से जितनी बार भी वंदे भारत ट्रेन निकलेगी उसकी जवानों द्वारा पास करवाया जाएगा। यह कार्रवाई पिछले कई दिनों से चल रही है और यह तैनाती रोजाना नही बल्कि कुछ दिन का गैप देकर की जाती है। ताकि पत्थर मारने वाले व्यक्ति या बच्चे को पकड़ा जा सके और उन्हें इसका डर भी बना रहे। इस सबंध में जानकारी देते हुए रेलवे अधिकारियों ने बताया के अंबाला से चंडीगढ़ को दो वंदे भारत ट्रेन आती है फिर वह वापिस भी जाती है।
जिसके लिए हर बार जवान तैनात किए जाते है। अधिकारियों ने बताया की करीब एक महीना पहले मोहाली में पत्थर मारने की घटना सामने आई थी। लेकिन यह बात पक्की नही हो पाई थी के पत्थर किसी बच्चे या किसी व्यक्ति ने किसी साजिश के तहत मारे थे। ऐसी घटना से बचने के लिए रेलवे विभाग द्वारा परिकोशन के तौर पर यह कार्रकाई रूटीन में की जा रही है। वहीं रेलवे विभाग द्वारा लोगों को अपील भी की है के बच्चों को ट्रेन के आसपास ना आने दिया जाए और ऐसी हरकत करने से खुद ही बच्चों को रोका जाए ताकि कोई बड़ा हादसा किसी के साथ भी ना हो।