Chandigarh News : दौलत सिंह वाला स्कूल में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने तथा यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

0
82
In Daulat Singh Wala School, students were made aware about staying away from drugs and traffic rules
विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने तथा यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक कैंप का दृश्य

(Chandigarh News) ज़ीरकपुर। दीपक पारीक, एसएसपी, मोहाली के मार्गदर्शन में और नवनीत महल, एसपी ट्रैफिक, मोहाली के दिशा-निर्देशों के अनुसार, करनैल सिंह, डीएसपी ट्रैफिक पुलिस, मोहाली ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दौलत सिंह वाला में छात्रों को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

हमें यातायात नियमों का पालन चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अच्छे नागरिक बनने तथा स्वयं व दूसरों की सुरक्षा के लिए करना चाहिए

उन्होंने इस बात पर जोर दिया गया कि स्कूटर/मोटरसाइकिल चालक के पीछे बैठे व्यक्ति को भी अच्छी गुणवत्ता वाली आईएसआई चिन्ह वाला हेलमेट अवश्य पहनें। उन्होंने विशेष रूप से लाल बत्ती पर खड़े रहने के बारे में जागरूकता बढ़ाई, भले ही किसी भी दिशा से कोई आ या जा न रहा हो। उन्होंने यह भी कहा कि हमें यातायात नियमों का पालन चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अच्छे नागरिक बनने तथा स्वयं व दूसरों की सुरक्षा के लिए करना चाहिए।

उन्होंने नशे में वाहन न चलाने तथा दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने, 18 वर्ष से कम आयु के वाहन न चलाने, लेन में वाहन न चलाने, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करने, वाहनों को सड़क पर पार्क करने के बजाय सही तरीके से पार्क करने, बाएं-दाएं मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करने तथा किसी भी बुलेट-मोटरसाइकिल पर जानबूझकर पटाखे न चलाने की अपील की। उन्हें पुलिस से सहायता प्राप्त करने तथा सटीक स्थान के बारे में जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करने के लिए भी कहा गया।

इसके साथ ही उन्होंने नशे से दूर रहने, पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देने तथा अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखते हुए प्रदेश व देश के विकास के लिए काम करने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुनील बहल ने विद्यार्थियों को डीएसपी ट्रैफिक मोहाली करनैल सिंह के बहुमूल्य विचारों पर चलने को कहा तथा समस्त ट्रैफिक टीम का धन्यवाद किया तथा आशा व्यक्त की कि वे समय-समय पर स्कूल में आते रहेंगे तथा विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करते रहेंगे। इस अवसर पर करनैल सिंह डीएसपी ट्रैफिक, मोहाली सहित पूरी ट्रैफिक टीम, कुलवंत सिंह इंचार्ज ट्रैफिक, जीरकपुर, तथा समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित था।

Chandigarh News : पीपली वाला टाऊन से एक्टिवा हुई चोरी