Chandigarh News: चण्डीगढ़ आज समाज चण्डीगढ़ में प्रॉपर्टी टैक्स को तीन गुना बढ़ाने एवं कलेक्टर रेट कई गुणा बढ़ाने के प्रस्ताव को लेकर हार्मनी होम्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सैक्टर 35, चंडीगढ़ की प्रधान अनीता जोशी के निवास पर आक्रामक बैठक हुई। पूर्व मेयर चंडीगढ़, करॉफड की कानूनी सलाहकार एवं हार्मनी होम्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि चंडीगढ़ में तैनात होने वाले लगभग सभी प्रशासनिक अधिकारी शहरवासियों के प्रति अपनी संवेदनाएं चंडीगढ़ के बॉर्डर के बाहर ही छोड़कर आ जाते हैं। उन्होंने शहरवासियों पर चार गुना प्रापर्टी टैक्स का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा। शहर की लगभग 90 से ज्यादा संस्थाएं जो करॉफड से जुड़ी हैं, वो सभी इस प्रस्ताव का विरोध करने के लिए सड़कों उतरने के लिए तैयार हैं। उन्होंने चंडीगढ़ के चीफ सेक्रेटरी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया कि 48 घंटे में यदि यह प्रस्ताव वापस नहीं लिए तो वे उनके कार्यालय पहुंच कर धरना देंगी।
इस शहर में अधिकतर लोग वह है जिन्होंने सारी उम्र नौकरी करके अपनी कुल जमा पूंजी लगाकर घर बनाया है। पेंशनधारियों पर चार गुना प्रॉपर्टी टैक्स का बोझ उन्हें जिंदा रहते खत्म करने की तैयारी है। यदि प्रशासन ने अपने इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लिया तो हम भूख हड़ताल से जन आंदोलन तक करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इन अफसरों की संवेदनहीनता को देखकर एक गाना याद आता है कि तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे, सुबह वाली गाड़ी से घर को लौट जाओगे। अनीता जोशी ने कहा कि यह प्रस्ताव वापस नहीं लिया तो शहर का यह पहला ऐसा विरोध होगा जिसमें अधिकतर महिलाएं होंगी। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि इस दिशा में जल्दी से जल्दी सकारात्मक कदम उठाएं। नहीं तो मजबूरन चौका चूल्हा करने वाली औरतें सड़क पर उतरकर अपनी ताकत का परिचय देंगी। इस बैठक में विशेष तौर पर करॉफड के अध्यक्ष हितेश पुरी, राजेश राय, के एल सचदेवा, अनीश गर्ग, रजत मल्होत्रा, उमेश घई, आर एल गोयल, विंग कमांडर ने एस मल्ही, सुदर्शन पराशर, सोनम वर्मा, रंजना अग्रवाल,मीनाक्षी जुनेजा, सौरभ सेठ, सुप्रिया गोयल ने भाग लिया।